भोपाल। आने वाली 6 जुलाई को सोमवती अमावस्या का संयोग होगा। इस दिन लोग तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर दान पुण्य करेंगे और पितरों के निमित्त तर्पण करेंगे। देव, पितरों की आराधना और तीर्थ स्थलांे पर स्नान के लिए यह दिन खास होता है। ALSO READ….HEALTH: मानसून में खाना करता है बीमार, कुछ ऐसी रखें डाइट इस साल दूसरी बार सोमवती अमावस्या का संयोग बना है। इसके पहले 8 फ रवरी को भी सोमवती अमावस्या का संयोग बना था, इस दिन मौनी अमावस्या भी थी। सोमवती अमावस्या पर घरों और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, सत्यनारायण कथा और हवन होंगे, वहीं कई श्रद्धालु तीर्थ स्थलांे पर जाकर स्नान दान करेंगे। MUST SEE…..IOB में रिक्रूटमेंट बंद, इस साल इन बैंकों में भी नहीं निकलेंगे JOB इसलिए खास होती है सोमवती अमावस्या जब भी सोमवार के दिन अमावस्या तिथि आती है, उस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बनता है। पं. विष्णु राजौरिया के अनुसार सोमवार का दिन और अमावस्या तिथि भगवान शिव को प्रिय है, इसलिए इस दिन शिव आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है, इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की आराधना के साथ घरों में सत्यनारायण की कथा करने का विधान है।