भोपाल

श्मशान में नहीं टूटी इस बहादुर बेटी की हिम्मत, ऐसे किया पिता का अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

बेटे की तरह की गई इस बेटी की परवरिश….

भोपालJan 22, 2018 / 01:22 pm

Astha Awasthi

Religion News

भोपाल। बदलते दौर में बेटियां किसी भी जगह पर बेटों से पीछे नहीं हैं। जहां एक ओर वे लड़कों से हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रहीं हैं वहीं दूसरी ओर वे रूढ़ीवादी परंपराओं को भी तोड़ रही हैं। बीते दिनों श्मशान पर उस समय लोगों के आंसू छलक पड़े जब एक बेटी ने सारी पुरानी परंपराओं को तोड़कर अपने ही पिता का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उसने हर उस फर्ज को पूरा किया जो अंतिम संस्कार में एक बेटा करता है। अंतिम संस्कार के दौरान वो लगातार रोती रही लेकिन उसने पापा को याद करते हुए सारी रस्मों को पूरा किया।

तोड़ दी रूढ़ीवादी परंपराएं

बता दें कि मृतक राधेश्याम सोहानी 70 वर्ष भेल के पूर्व कर्मचारी थे। वे लवकुश नगर में रहते थे, जिनका भोपाल के ही कस्तूरबा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी 4 बेटियां है। कोई बेटा नहीं था। राधेश्याम के दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद चारों बेटियों ने रूढ़ीवादी परंपराएं को तोड़ते हुए हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के दौरान वहां खड़े सभी लोगों ने चारों बेटियों की तारीफ की। सभी का कहना था कि एक पिता के लिए अंतिम विदाई इससे अच्छी और क्या हो सकती है, जब पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए बेटियों ने बेटों के सारे फर्ज को निभाया है।

Antim Sanskar

पिता ने बेटों की तरह पाला

बड़ी बेटी सुनीता का कहना है कि उनके पिता ने हम चारों बहनों को बेटों की तरह पाला है। हम चारों में कभी भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया और हमने भी बेटे के न होने की कमी को महसूस नहीं होने दिया। पापा ने सभी की अच्छे घरों में शादी की है। उनका कहना है कि जमाना तेजी से बदल रहा है और लोगों को अपनी सोच भी बदलनी होगी।

Antim Sanskar

महिलाओं का है जमाना

पुराने जमाने की कुरीतियां रही हैं कि दाह संस्कार का काम केवल बेटे ही कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जो काम बेटे कर सकते हैं, उस काम को बेटियां भी कर सकती हैं। आज महिलाओं का जमाना है, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है और हम वह सभी कार्य करेंगे, जो एक बेटे को करना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / श्मशान में नहीं टूटी इस बहादुर बेटी की हिम्मत, ऐसे किया पिता का अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.