भोपाल

टीका लगवाने के लिये 18 से 44 साल के लोग सीधे सरकारी सेंटर में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, नहीं लेना पड़ेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

18 से 44 साल के लोगों के लिये वैक्सीनेशन के नियम में राहत का बदलाव।

भोपालMay 25, 2021 / 10:34 am

Faiz

टीका लगवाने के लिये 18 से 44 साल के लोग सीधे सरकारी सेंटर में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, नहीं लेना पड़ेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

भोपाल/ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर जल्द से जल्द पकड़ बनाने के लिये मध्य प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन के लिये एक तरफ तो जागरूकता अभियान चला रही है, तो वहीं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये व्यवस्थाओं को भी सुलभ करने के प्रयास कर रही है। इसी तर्ज पर वैक्सीनेशन के नियमों में एक और राहत का बदलाव किया गया है। अब से 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वो सीधे वैक्सीनेशन सेंटर्स जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और या तुरंत या अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। बता दें कि, ये सुविधा सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिये ही प्रभावी की गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वॉरियर्स की सेेवा : फाइटरों और पुलिस कर्मियों को मोबाइल वैन से दी जा रही स्टीम, ताकि संक्रमण से बचे रहें ये लोग


26 मई से प्रभावी होगी व्यवस्था

18 से 44 साल तक के आयु वर्ग के लोगों के लिये प्रदेश बदली गई वैक्सीनेशन की व्यस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम को आदेश जारी किये गए हैं। हालांकि, ये व्यवस्था लोगों के लिये बुधवार 26 मई से प्रभावी होगी, जिसके तहत विशेष आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकेंगे।

केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को दी ये छूट

सरकारी जानकारों की मानें, तो केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को ये छूट दी गई है कि, वो वैक्सीन की उपलब्धता और व्यवस्था के हिसाब से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम भी लागू कर सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर सकते हैं। ये राज्यों पर निर्भर है कि, वो अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं। लेकिन, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस सुविधा को शुरु करने का ऐलान कर दिया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वैक्सीनेशन करने गई टीम पर हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, एक गंभीर घायल


इसलिये लिया गया फैसला

ऐसा देखा जा रहा है कि, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बावजूद भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे। ऐसे में बुक की गई वैक्सीन का वेस्टेज बढ़ रहा था और जरूरतमंद को समय पर लग नहीं पा रही थी। वेस्टेज के अधिक मामले सामने आने के बाद ही केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है। इसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि, प्रदेश में किए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य में ये सुनिश्चित किया जाए कि, वैक्सीन का एक भी डोज़ खराब न हो। वेटिंग तथा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।

 

पढ़ें ये खास खबर- नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार : सख्त लॉकडाउन में बटी सम्मान निधि, 2000 रुपये लेने लंबी कतारों में लगे किसान


ये है नियम में बदलाव की वजह

पिछले दिनों कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के सामने यह शिकायत आई कि भोपाल शहर के लोग बैरसिया में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। क्योंकि शहर में वैक्सीन सेंटर सीमित है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन इसलिए रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है, क्योंकि अधिकांश ग्रामीण एंडरॉयड मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जबकि वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक था।

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Bhopal / टीका लगवाने के लिये 18 से 44 साल के लोग सीधे सरकारी सेंटर में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, नहीं लेना पड़ेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.