भोपाल

महाकुंभ जाने वालों को राहत ! प्रयागराज के लिए चलेगी फ्लाइट

Flight: विमानन कंपनियां यदि प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करती हैं तो उन्हें इस वक्त सबसे बेहतर ट्रैफिक मिल सकेगा।

भोपालJan 19, 2025 / 04:34 pm

Astha Awasthi

Maha Kumbh Flights

Flight: मध्यप्रदेश में भोपाल के राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही प्रयागराज और सूरत जैसे शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती है। शुक्रवार को आयोजित एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने सदस्यों की मांग पर एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस को यह प्रस्ताव दिया है कि वह जल्द ही इन शहरों के लिए भोपाल से एयर कनेक्टिविटी शुरू करें। बैठक में यह बताया गया की ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के चलते प्रयागराज जाने वाले यात्री कुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

बेहतर मिलेगा ट्रैफिक

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रेनों को अतिरिक्त संख्या में चलाना पड़ रहा है। विमानन कंपनियां यदि प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करती हैं तो उन्हें इस वक्त सबसे बेहतर ट्रैफिक मिल सकेगा। इसके अलावा भोपाल से सूरत जाने के लिए सीमित संख्या में ट्रेनों के होने की वजह से व्यापारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सलाहकार समिति के सुनील जैन ने कहा कि सूरत में डायमंड और कपड़ों की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। भोपाल से सूरत जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


यदि सूरत की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होती है तो बेहतर ट्रैफिक मिलेगा। इस बैठक में एयरपोर्ट के आसपास अतिक्रमण हटाने, जमीन पर उद्यान स्थापित करने जैसे सुझाव भी दिए गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि जल्द ही इन सभी सुझाव को केंद्र तक भेजा जाएगा ताकि उचित फैसला लिया जा सके।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ जाने वालों को राहत ! प्रयागराज के लिए चलेगी फ्लाइट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.