भोपाल

छात्रों को 31 दिसंबर तक राहत, उसके बाद जमा किए फार्म तो देने पड़ेंगे 2 से 10 हजार तक की लेट फीस

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 900 रुपए फीस के साथ वार्षिक परीक्षा की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी थी।

भोपालDec 22, 2020 / 09:16 am

Pawan Tiwari

छात्रों को 31 दिसंबर तक राहत, उसके बाद जमा किए फार्म तो देने पड़ेंगे 2 से 10 हजार तक की लेट फीस

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए सभी छात्र अब 31 दिसंबर तक सिर्फ सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलम्ब शुल्क में रियायत दी है।
सभी छात्र 15 जनवरी, 2021 तक दो हजार रूपए के साथ, 31 जनवरी 2021 तक पांच हजार रूपए के साथ और परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र प्रारंभ होने के 1 माह पूर्व तक दस हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ऑनलाइन परीक्षा फार्म
प्रदेश में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल आयोजित करता है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मंडल में नामांकन जरूरी होता है। आमतौर पर वार्षिक परीक्षा फार्म भरवाने की प्रक्रिया स्कूलों द्वारा पूरी की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना काल के कारण मंडल से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
30 नवंबर लास्ट डेट
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 900 रुपए फीस के साथ वार्षिक परीक्षा की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी थी। इसके बाद 31 दिसंबर तक 2 हजार रुपए लेट फीस के साथ, 31 जनवरी तक 5 हजार रुपए लेट फीस के साथ तथा 10 हजार रुपए लेट फीस के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा की तिथि से एक माह पूर्व परीक्षा फार्म भरा जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / छात्रों को 31 दिसंबर तक राहत, उसके बाद जमा किए फार्म तो देने पड़ेंगे 2 से 10 हजार तक की लेट फीस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.