ये भी पढें – बारिश के बाद अब कोल्ड वेव का कहर, नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए एमपी का मौसम फैक्ट फाइल कुल 55 पदों पर नियुक्यिां—13 प्रोफेसर, 11 एसोसिएट प्रोफेसर, और 31 असिस्टेंट प्रोफेसर। महिला उमीदवारों को आरक्षण के तहत 11 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद। नया रोस्टर आदिवासी कल्याण विभाग की आपत्तियों के समाधान के बाद तैयार। भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जनवरी 2024 के अंत तक जारी होगा।
लॉ कॉलेजों को नोटिस
बीयू(Barkatullah University) ने अपनी सीमा के आठ जिलों में स्थित लॉ कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के मानकों को पूरा न करने पर नोटिस जारी किए हैं। कुछ कॉलेजों ने आवश्यक फैकल्टी नियुक्त नहीं की है, जिससे उनकी मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। ये भी पढें – सावधान, 14 जनवरी तक बंद रहेगी शहर की ये सड़क