भोपाल

बड़ी खबर : नौकरी पाने का सुनहरा मौका, महिलाओं को मिलेगा 35 फीसद आरक्षण

Job Alert : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होने वाली है। सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक में 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई।

भोपालDec 31, 2024 / 08:32 am

Avantika Pandey

Job Alert : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होने वाली है। सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक में 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई। इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। विश्वविद्यालय जनवरी के अंत तक विज्ञापन जारी करेगा। बीयू में लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण(women reservation mp) और कड़े मापदंड लागू करने की दिशा में उठाए गए कदम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सुधार की ओर महत्वपूर्ण पहल साबित होंगे।
ये भी पढें – बारिश के बाद अब कोल्ड वेव का कहर, नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए एमपी का मौसम

फैक्ट फाइल कुल 55 पदों पर नियुक्यिां—13 प्रोफेसर, 11 एसोसिएट प्रोफेसर, और 31 असिस्टेंट प्रोफेसर। महिला उमीदवारों को आरक्षण के तहत 11 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद। नया रोस्टर आदिवासी कल्याण विभाग की आपत्तियों के समाधान के बाद तैयार। भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जनवरी 2024 के अंत तक जारी होगा।

लॉ कॉलेजों को नोटिस

बीयू(Barkatullah University) ने अपनी सीमा के आठ जिलों में स्थित लॉ कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के मानकों को पूरा न करने पर नोटिस जारी किए हैं। कुछ कॉलेजों ने आवश्यक फैकल्टी नियुक्त नहीं की है, जिससे उनकी मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढें – सावधान, 14 जनवरी तक बंद रहेगी शहर की ये सड़क

विभागों में नियुक्ति पर अड़चन

बीयू(Barkatullah University) के विधि विभाग में सेल्फ फाइनेंस पदों पर नियुक्ति की अनुमति अभी तक वित्त विभाग से नहीं मिली है। वर्तमान में विभाग में सिर्फ डॉ. मोना पुरोहित कार्यरत हैं, जिससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : नौकरी पाने का सुनहरा मौका, महिलाओं को मिलेगा 35 फीसद आरक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.