ये भी पढें – एमपी में टीबी का कहर, राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज, देखें आकड़ें राजधानी में यह पहला मौका है जब शहर में लगातार चार दिनों से तीव्र शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि भी शहर में कड़ाके की सर्दी रही और लोग सर्दी से बेहाल नजर आए। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा। ऐसे में मंगलवार को भी लोग सर्दी(MP Weather Alert) से बेहाल नजर आए।
ये भी पढें – Sarkari Naukri : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इन पदों पर निकलने वाली है भर्ती
17 दिन में 11 दिन कड़ाके की सर्दी
इस बार शुरुआत से ही दिसंबर में तेज सर्दी का दौर रहा है। अब तक 17 दिनों में से 11 दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा है, इसमें भी पांच बार तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंचा है। ऐसे में पहली बार दिसंबर में इस तरह की सर्दी का प्रकोप दिखाई दे रहा हैं। ये भी पढें – एमपी में निजी स्कूलों के लिए बदले नियम, अलग से नहीं ले सकेंगे बस फीस