भोपाल

बजट: किसी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बताया, तो किसी ने बताया निराशाजनक

केंद्र की मोदी सरकार के बजट के बाद सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है….।

भोपालFeb 01, 2021 / 02:36 pm

Manish Gite

Union Budget Speech 2021-22

भोपाल। केंद्र सरकार ने सोमवार को 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया। मध्यप्रदेश में भाजपा और उसकी सरकार के नुमाइंदों ने इसे जनहितेषी बताया है तो कांग्रेस ने जनता के खिलाफ बताया है। जानिए आज पेश हुए केंद्रीय बजट में किसने क्या कहा…।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री सीतारमणने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए भी कारगर प्रयास किए हैं।

 

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बजट

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया में इस बजट को ओवरआल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक अच्छी योजना बताया है।
https://twitter.com/hashtag/Budget?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में भोपाल से विधायक पीसी शर्मा ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट बिकेगा, सड़कें बिकेंगी, बिजली ट्रांसमिशन लाइन बिकेगी, गेल बिकेगा, स्टेडियम बिकेगा, इंडियन आयल की पाइपलाइन बिकेगी, रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के हिस्से बिकेंगे, वेयरहाउस बिकेंगे, सब कुछ बिकेगा। डिजास्टरस्ट्रोक।

 

https://twitter.com/hashtag/Budget2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आम लोगों का ध्यान रखा

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट को जनहितेषी बताया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वे सराहनीय हैं। देवड़ा ने कहा कि आम लोगों को ध्यान में रखकर ही यह बजट बनाया गया है। कोरोना काल में बजट से लोगों को राहत मिलेगी। देवड़ा ने कहा कि केंद्रीय करों में मध्यप्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ेगी। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश सरकार का बजट भी अच्छा रहेगा।

आशाओं के अनुरूप है बजट

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट के जरिए बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देशवासियों की आशाओं-आकांशाओं की पूर्ति करने वाला बजट पेश किया है।

 

चुनौतियों का स्थायी समाधन

मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि यह देश का बजट है जिसने तमाम चुनौतियों एवं समस्याओं के स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त किया। अधोसंरचना, किसान कल्याण, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए उपलब्ध राशि, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगी।

 

 

Hindi News / Bhopal / बजट: किसी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बताया, तो किसी ने बताया निराशाजनक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.