ग्राहकों के लेन-देन से जुड़े सारे काम 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक ही होंगे। वहीं दूसरी ओर 1 जनवरी 2025 से बैंकों में लंबे समय से बंद पड़े खातों को बंद करने की प्रक्रिया भी आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार शुरू की जा रही है।
बंद होंगे 3 कैटेगिरी के खाते
गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार के निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद किए जाएंगे। इनमें वे अकाउंट शामिल हैं जिनमें दो साल से किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है। इनएक्टिव, और जीरो बैलेंस कैटेगरी के अकाउंट शामिल है। अगर आपका बैंक खाता इन 3 कैटेगिरी के अंतर्गत आता है तो आपका खाता बंद हो जाएगा। समय रहते जल्द से जल्द आप अपनी शाखा में संपर्क कर बैंक अकाउंट को केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर एक्टिव करवा लें अन्यथा आपका निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद हो सकता है।