वहीं, बैंक बंद रहने से एटीएम, अकाउंट और चेकबुक संबंधित बड़े स्तर पर प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि आरबीआई के अनुसार, डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था में किसी तरह का विलंब या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंक बंद होने की वजह से एटीएम में कैश की दिक्कत जरूर आ सकती है। लेकि, ये भी कहीं कहीं ही संभव होगा। यानी अगर किसी एक एटीएम मशीन से आपकी जरूरत के अनुरूप राशि न निकले तो आप किसी अन्य एटीएम से ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।
बता दें कि, आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, जनवरी माह की 1, 4, 8, 11, 12, 14, 15, 18, 22, 26 और 31 जनवरी को बैंकों की छुट्टी रहेगी। RBI द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार, इस दौरान देश में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे। हालांकि, हर राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग निर्धारित होती हैं। हालांकि, कुछ दिन जैसे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर), क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) आदि ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पूरे भारत की बैंकों के लिए प्रभावी किया जाता है।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग
RBI द्वारा जारी सूची के अनुसार आपके शहर में जनवरी 2022 में इस दिन बंद रहेगा बैंक
इसके अलावा, महीनेभर में आने वाले 4 रविवारों पर भी बैंकों की छुट्टी होती है। इन सभी छुट्टियों को मिलाकर जनवरी 2022 में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे।
फर्स्ट चर्च सीएनआई में मनाया प्रभु यीशु का जन्म दिवस, देखें Video