
हमले में बाबा बुरी तरह घायल
भोपाल. वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि हमले में बाबा बुरी तरह घायल हो गया है। उसके सिर में घातक चोट आई है। हालांकि पुलिस का कहना है बाबा का ज्यादा चोट नहीं आई है। दुष्कर्म के आरोपी मिर्ची बाबा पर जेल में हमला किया गया।
मिर्ची बाबा के खिलाफ 8 अगस्त 2022 को एक महिला ने दुष्कर्म करने और धमकी देने का केस दर्ज कर कराया था। रायसेन की यह युवती 28 साल की है जिसकी शिकायत के बाद फरार हुए मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया था। बाबा तब से ही भोपाल में जेल में ही बंद हैं।
भोपाल जेल में बंद मिर्ची बाबा पर एक अन्य कैदी ने हमला किया। कहा जा रहा है कि टीवी का चैनल बदलने की बात पर बाबा का उस कैदी से विवाद हुआ। इसके बाद गुस्साए कैदी ने मिर्ची बाबा पर हमला कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। हमले के बाद बाबा का इलाज कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि रेप के आरोप में मिर्ची बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है। महिला पुलिस की 566 पेज की इस चार्जशीट में बाबा पर लगे सभी आरोपों को सही बताया गया है। चार्जशीट में करीब दो दर्जन लोगों की गवाही के साथ FSL रिपोर्ट भी शामिल है।
इस मामले में बाबा के मोबाइल की कॉल डिटेल उसके खिलाफ सबसे बड़ा साक्ष्य साबित हो सकता है। बाबा के मोबाइल की कॉल डिटेल के अनुसार घटना के दिन बाबा मिनाल रेसीडेंसी पर ही था, उसके मोबाइल की लोकेशन मिनाल रेसीडेंसी ही बता रही है। इससे पहले बाबा कहता रहा था कि वह घटनावाले दिन भोपाल में ही नहीं था।
Published on:
29 May 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
