31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: 22 जनवरी को मां सीता संग आ रहे हैं ‘राम’, प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलिकास्ट, घर बैठे आप भी कर सकेंगे रामलला का भव्य स्वागत

देश के हर वासी को इस बार नए साल से ज्यादा 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस दिन रामलला सिर्फ अयोध्या में नहीं बल्कि हर घर में विराजेंगे। वहीं हर देशवासी चाहता है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने का मौका उसे भी मिले। लेकिन ऐसा होना संभव नहीं कि हर कोई अयोध्या जा सके...

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_opening_date_live_telecast_on_these_tv_channels_mp_me_nahin_jayegi_bijli.jpg

22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। ऐसे में भक्तों की इच्छा और उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अब ऐसा होना संभव होगा कि आप घर बैठे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुमंगल अवसर के साक्षी बन सकेंगे।

वहीं अब अगर आपको बार-बार लाइट जाने की चिंता सता रही है, तो आप इस तरफ से भी खुश हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पदभार ग्रहण करते ही इस दिन बिजली गुल न करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानें क्या बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस दिन पूरा देश दिवाली मनाएगा। मध्य प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। पद पर आते ही उन्होंने निर्देश जारी किया कि 22 जनवरी को प्रदेश में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में रामलला के मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का स्वरूप अत्यंत व्यापक होगा और जन-सामान्य कार्यक्रम के साक्षी होना चाहेंगे। इसलिए इस दिन विद्युत व्यवधान नहीं होना चाहिए। उस दिन बिजली का मेंटनेंस का कार्य ना किया जाए। उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवधान होने से जन-सामान्य को कार्यक्रम देखने में असुविधा हो सकती है।

ये भी पढ़ें : इंदौर की बुजुर्ग ने श्रीराम नाम से भरीं दर्जनभर कॉपियां, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें : आप भी देना चाहते हैं रामलला को संदेश, तो इस पते पर लिखें चिट्ठी, इस घर की लक्ष्मी मां सीता और भक्तों के जंवाई बाबू हैं श्री राम