
22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। ऐसे में भक्तों की इच्छा और उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अब ऐसा होना संभव होगा कि आप घर बैठे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुमंगल अवसर के साक्षी बन सकेंगे।
वहीं अब अगर आपको बार-बार लाइट जाने की चिंता सता रही है, तो आप इस तरफ से भी खुश हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पदभार ग्रहण करते ही इस दिन बिजली गुल न करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जानें क्या बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस दिन पूरा देश दिवाली मनाएगा। मध्य प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। पद पर आते ही उन्होंने निर्देश जारी किया कि 22 जनवरी को प्रदेश में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में रामलला के मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का स्वरूप अत्यंत व्यापक होगा और जन-सामान्य कार्यक्रम के साक्षी होना चाहेंगे। इसलिए इस दिन विद्युत व्यवधान नहीं होना चाहिए। उस दिन बिजली का मेंटनेंस का कार्य ना किया जाए। उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवधान होने से जन-सामान्य को कार्यक्रम देखने में असुविधा हो सकती है।
Updated on:
09 Jan 2024 12:46 pm
Published on:
09 Jan 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
