बता दें कि सोमवार सुब 9 बजे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पहुंचे रामनिवास रावत ने पहले राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली थी। इसके बाद ये असमंजस खड़ा हो गाय कि रावत राज्य मंत्री बने हैं या कैबिनेट मंत्री? लेकिन, फिर स्पष्ट हुआ कि उन्हें राज्यमंत्री नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, लेकिन शपथ तो राज्य मंत्री के रूप ली जा चुकी है। इसके बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण कराई।
6 बार के विधायक रामनिवास रावत
मोहन यादव कैबिनेट में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को शामिल किया गया है। रावत करीब 2 महीने पहले 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे।MLA पद से दे सकते हैं इस्तीफा
रामनिवास रावत को भले ही सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हुए 2 महीने से अधिक हो गए, लेकिन उन्होंने अबतक कांग्रेस विधायक के तौर पर एमपी विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि, भाजपा के सूत्रों की मानों तो संभावना है कि, शपथ लेने के बाद किसी भी समय रावत कांग्रेस विधायक के तौर पर पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जानकारों का मानना है कि आज ही रावत विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा। यह भी पढ़ें- Mohan Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने रामनिवास रावत, बोले- ‘कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं’