17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर- स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

राममंदिर के ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती शहर में

less than 1 minute read
Google source verification
अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर- स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

ram mandir trusty in bhopal

भोपाल. वर्षों से राम मंदिर निर्माण की मनोकामना अब जाकर पूरी हो रही है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द तैयार हो जाएगा। यह बातें ज्योतिपीठाधीश्वर बद्रिकानंद एवं अयोध्या राममंदिर के ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने गुरुवार को शहर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं। वे रतनपुर स्थित महर्षि मांगलिक भवन में कार्यक्रम में शामिल हुए।

अयोध्या राममंदिर के ट्रस्टी स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का गुरुवार को शहर पहुंचने पर महर्षि संस्थान के सैकड़ों वैदिक पंडितों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्मचारी गिरीश ने चरण पादुका पूजकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी महाराज ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आनंदित जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

इसके बाद वे रतनपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के महर्षि मांगलिक भवन में आयोजित समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने महाराज का हार फूल से स्वागत किया। पिछले दिनों केन्द्र सरकार की ओर से स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को अयोध्या राम मंदिर निर्माण का ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।