राम आएंगे कहा, सुना और उठे ये सवाल..
1. मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर लोग ये क्यों कह रहे हैं कि राम आएंगे, आएंगे…मुझे ऑब्जेक्शन है, क्योंकि…
– राजीव वर्मा, भोपाल
2. मुझे भी ऑब्जेक्शन है, पता नहीं लोग ये क्यों कहते नजर आ रहे हैं, जिसको देखों वो यही वीडियो शेयर कर रहा है, रील बना रहा है, राम आएंगे…। क्योंकि…
– सोनी, भोपाल
3. मैं आजकल भजन सुन रहा हूं, आजकल राम आएंगे, आएंगे भजन ट्रेंड में है, मैं कन्फ्यूज हूं कि आखिर लोग राम आएंगे..आएंगे क्यों बोल रहे हैं…क्यों गा रहे हैे। क्योंकि…
– मनीष माथुर, भोपाल
यहां जानें इन भक्तों के क्योंकि का जवाब
दरअसल इन भक्तों का तर्क है कि भगवान राम तो पहले से ही अयोध्या में हैं, फिर उन्हें बुलाया क्यों जा रहा है। ऐसी रील्स बना रहे हैं जैसे वहां भगवान पहली बार आएंगे।
ध्यान से पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट क्यों कहा जा रहा है राम आएंगे
1. राम आएंगे, आएंगे… ये भजन शबरी की भावनाओं को व्यक्त करने वाला है। जब मतंग ऋषि ने देह त्यागने की घोषणा की थी, तब शबरी ने उनसे कहा था कि अब उनका ख्याल कौर रखेगा, तब ऋषि मतंग ने कहा था…उनका ख्याल रखने राम आएंगे…उस से हर रोज शबरी अपनी कुटिया के रास्तों में फूल बिछातीं, बेर लाकर रखतीं, उन्हें चखतीं कि कौन से बेर मीठे हैं, जो खट्टे होते उन्हें हटा देतीं। इस बीच कोई भी राह से गुजरता तो वो उसे फूलों पर पैर रखने से मना कर देतीं और उससे कहतीं ये राम के चरणों के लिए हैं, राम आएंगे… इसलिए ये गीत हमें शबरी के राम के आने के इंतजार की कहानी सुनाते हैं कि वे राम से मिलने कितनी व्याकुल थीं…
इस गीत के रचनाकार श्याम सुन्दर शर्मा पालम वाले थे। वे हरियाणा के रहने वाले थे। खाटूश्यामजी के भक्त थे। इन दिनों बिहार की स्वाति मिश्रा इस भजन को गाकर चर्चा में हैं। इसे सबसे पहले राजराजेश्वरानन्द जी ने अपनी रामकथा में गया था।
– हेमंत पटेल, गीतकार।
2. दूसरा इंट्रेस्टिंग फैक्ट
ये कि ये उत्सव राम के आने का इसलिए बन पड़ा है, क्योंकि ये रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव है। राम मंदिर में भगवान राम की नई प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। फिर रामलला का आह्वान किया जाएगा कि वे आएं और इस तरह प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसलिए कहा जा रहा है राम आएंगे… हो गया ना आपका कन्फ्यूूजन दूर…क्या आपके पास भी हैं ऐसे ही रोचक फैक्ट्स…तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं…