भोपाल

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन को बनाएं खास, बॉलीवुड की ये फिल्में हर पल को बना देंगी यादगार

जीहां रक्षाबंधन के इस पर्व पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बालीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आप इस रक्षाबंधन के पर्व को खास बना सकते हैं। तो अगर आप भी अपने भाई या बहन या फिर परिवार के साथ इस रक्षाबंधन पर कोई मूवी ऐसी ही मूवी देखने का मन बना रहे हैं, यहां जानें कुछ ऐसी ही खूबसूरत फिल्मों के नाम…

भोपालAug 26, 2023 / 04:09 pm

Sanjana Kumar

भाई-बहन एक अनोखा और खास रिश्ता, जिसमें प्यार भी लड़ाई भी, एक-दूसरे को परेशान करने से लेकर एक-दूसरे की खुशी का ख्याल रखने तक की यादें कहीं डायरी के पन्नों पर, कहीं फोटो एल्बम्स में तो आजकल सोशल मीडिया पर पर भी सिमटी नजर आती हैं। यादों का यह पल आज हम आपके लिए और खास बनाने जा रहे हैं। जीहां रक्षाबंधन के इस पर्व पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बालीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आप इस रक्षाबंधन के पर्व को खास बना सकते हैं। तो अगर आप भी अपने भाई या बहन या फिर परिवार के साथ इस रक्षाबंधन पर कोई मूवी ऐसी ही मूवी देखने का मन बना रहे हैं, यहां जानें कुछ ऐसी ही खूबसूरत फिल्मों के नाम…

आपको बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर बॉलीवुड में कई मूवी बनी हैं, जिनमें भाई-बहन के प्यार और संघर्ष से लेकर कई मोटिवेशनल कहानियां बुनी गई हैं। रक्षाबंधन मूवी का नाम तो हर किसी की जुबां पर चढ़ा होगा। लेकिन ऐसी कई मूवीज के नाम आप यहां जान सकते हैं…

फिल्म रक्षाबंधन

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रक्षाबंधन’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी अक्षय और उनकी चार बहनों की है, जो एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं। हालांकि आपस मेंवे लड़ती-झगड़ती भी बहुत हैं। इस फिल्म में चारों बहनों का अलग-अलग किरदार और अलग-अलग रूप दिखाया गया है। ईमोशनल पहलू यह कि भाई अपनी बहन की शादी के लिए कैसे खुद कुंवारा रहता है और अपनी बहन की शादी के लिए क्या-क्या जतन करता, कभी आप उसे देखकर हंसेंगे, तो कभी रो भी देंगे। वहीं आपको बता दें कि रक्षाबंधन के नाम से ही एक ओल्ड लेकिन गोल्ड मूवी भी है। जो 1976 में रिलीज हुई थी।

resham_ki_dori.jpg

फिल्म रेशम की डोरी

फिल्म रेशम की डोरी फिल्म 1974 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। धर्मेंद्र स्टारर रेशम की डोरी मूवी आपके लिए इस रक्षाबंधन पर आपके लिए खास हो सकती है। आत्माराम द्वारा निर्देशित फिल्म में भाई बहन के प्यार को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। इस फिल्म का मशहूर गीत बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…आपको झूमने को मजबूर कर देगा। यह गीत उस समय जितना मशहूर था आज भी इस गीत को लोग उतना ही प्यार देते हैं।

my_brother_nikhil_movie.jpg

माय ब्रदर निखिल

माय ब्रदर निखिल एक ऐसी कहानी है जिसमें बहन एड्स से पीडि़त अपने भाई के लिए सरकार से भी टकरा जाती है।

pyar_kiya_to_darna_kya.jpg

प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या एक ऐसी मूवी है जिसमें एक भाई अपनी बहन के प्रेमी की जिन्दगी बेहाल कर देता है। दरअसल वो देखना चाहता है कि वो लड़का उसकी बहन के लायक है या नहीं। फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं।

hum_sath_sath_hain.jpg

हम साथ साथ हैं

1999 में डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या की मूवी हम साथ साथ हैं एक बेहद पारिवारिक मूवी थी। इस मूवी में परिवार के बीच आपसी प्रेम का खूबसूरत ताना-बाना दिखाया गया है। फिल्म में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और नीलम भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं। करिश्मा कपूर और तब्बू भी इस फिल्म में शानदार भूमिका में हैं। इसके सॉन्ग और फिल्म दोनों ही आपको बेहद पसंद आएंगे।

sarabjeet_movie.jpg

सरबजीत फिल्म

सरबजीत में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा ने महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा बहन-भाई बने हैं। इस फिल्म में एक बहन की अपने भाई को सुरक्षित घर वापस लाने की संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। गलती से सरबजीत भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान में पहुंच जाता है वहां उसे जासूस समझ कर गिरफ्तार कर लिया जाता है।

krodh_movie.jpg

क्रोध

वर्ष 2000 में रिलीज हुई सुनील शेट्टी की फिल्म क्रोध में पांच भाई-बहनों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक भाई अपनी बहन के सम्मान और रक्षा के लिए पूरे समाज से लड़ सकता है। जब एक बहन उसकी इच्छा के विरुद्ध जाकर शादी करती है तो वह एकदम से टूट जाता है।

dil_dhadakne_do_movie.jpg

दिल धड़कने दो

फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने मॉर्डन फैमिली और इसकी प्रॉब्लम को लेकर 2015 में दिल धड़कने दो फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने भाई-बहन के रिश्ते को बखूबी दिखाया था कि कैसे दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं, एक-दूसरे से लड़ते हैं और मुश्किल वक्त पर एक-दूसरे का साथ देते हैं।

iqbal_movie.jpg

इकबाल

फिल्म इकबाल में श्रेयस तलपडे और श्वेता बसु ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भाई बहन के ऐसे रिश्ते को दिखाया गया था, जिसमें छोटी बहन अपने भाई को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करती है और उसके सपने को पूरा करने में जी जान लगा देती है।

fiza_movie.jpg
फिजा फिल्म

फिजा में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी कश्मीर में आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें करिश्मा कपूर भाई ऋतिक रोशन को तलाश करती नजर आती है। फिल्म में भाई बहन की बहादुरी के किस्से दिखाए गए हैं।

bhag_milkha_bhag.jpg

भाग मिल्खा भाग

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह पर फिल्माई गई इस फिल्म में मिल्खा के स्ट्रगल के साथ ही उनकी बहन के प्यार और जज्बातों को बखूबी दिखाया गया है। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे की तकलीफ में हर वक्त साथ खड़े रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: महारानी अहिल्यादेवी होलकर का नेपाल नरेश से था खास रिश्ता, भेजा था मुंहमांगा ये खास तोहफा

ये भी पढ़ें: Indian Railways : रेलवे स्टेशनों पर आपको याद आ जाएगी हॉलीवुड की ‘ट्रांसफाॅर्मर’, मशीनें करेंगी आपका स्वागत

Hindi News / Bhopal / Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन को बनाएं खास, बॉलीवुड की ये फिल्में हर पल को बना देंगी यादगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.