MUST READ : weather news : बारिशा का आधा कोटा पूरा, नदी-नाले उफन पर, मप्र के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति रक्षाबंधन के टॉप 10 गाने ( Raksha Bandhan Special Song )
2. राखी धागों का त्योहार
3. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
4. बहना ने भाई की कलाई से, बहना ने भाई की कलाई से, प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है (रेशम की डोरी)
5. ये राखी बंधन है ऐसा, ये राखी बंधन है ऐसा, जैसे चन्दा और किरन का, जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का, ये राखी बंधन है ऐसा
6. फूलों का तारों का सबका कहना है
7. मेरे भइया मेरे चंदा
8. इसे समझो न रेशम का तार भइया
9. रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना
10. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग
रक्षासूत्र का मंत्र ( raksha bandhan mantra in hindi )
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।। इस मंत्र का अर्थ लिया जाता है कि दानवों के महाबली राजा बलि जिससे बांधे गए थे, उसी से तुम्हें बांधता हूं। हे रक्षे!(रक्षासूत्र) तुम चलायमान न हो, चलायमान न हो।
रक्षाबंधन शुभ महूर्त ( raksha bandhan muhurt )
( Raksha Bandhan Date ) रक्षा बंधन तिथि – 15 अगस्त 2019, गुरुवार
Raksha Bandhan timing पूर्णिमा तिथि आरंभ 14 अगस्त -15:45
पूर्णिमा तिथि समाप्त 15 अगस्त- 17:58
भद्रा समाप्त- सूर्योदय से पहले
MUST READ : मोबाइल से SMS लिंक पर क्लिक कर 10 रुपए का किया पेमेंट, 10 मिनट में खाते से गायब हुये 1 लाख
ग्रहण और भद्रा से मुक्त रहेगा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार ( rakhai festival ) हमेशा भद्रा और ग्रहण से मुक्त ही मनाया जाता है। शास्त्रों में भद्रा रहित काल में ही राखी बांधने का प्रचलन है। भद्रा रहित काल में राखी बांधने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है। इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा की नजर नहीं लगेगी। इसके अलावा इस बार श्रावण पूर्णिमा भी ग्रहण से मुक्त रहेगी जिससे यह पर्व का संयोग शुभ और सौभाग्यशाली रहेगा।
MUST READ : खून की सफाई ही नहीं बल्कि कई चमत्कारी गुणों से भरपूर होता है करेला, जानिए ये खास बातें
स्वतंत्रता दिवस पर मनाया जायेगा राखी ( Rakhi )
स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) 15 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। यह भाई-बहन के अटूट प्यार और एक-दूसरे की रक्षा करने के संकल्प का पर्व है। रक्षाबंधन का त्योहार सदियों से चला आ रहा है। हिंदूओं के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं।