मामला शहर के अवधपुरी थाना इलाके का है, जहां किराए के मकान में अकेली रह रही बीजेपी राजगढ़ की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय की भतीजी 36 वर्षीय नेहा विजयवर्गीय का निर्मल पैलेस की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है। नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था।
यह भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों की ठगी, 300 लोगों की शिकायत के बाद बंटी-बबली गिरफ्तार
बेड के पास संदिग्ध हालत में पड़ी थी लाश
बताया जा रहा है कि, मंगलवार रात को नेहा की मां ने उससे बात करने के लिए फोन लगाया तो कई बार बेल जाने के बाद उसने फोन रिसीव नहीं किया। उन्हें लगा कि शायद बेटी सो गई होगी, लेकिन अगले दिन भी जब बेटी ने फोन रिसीव नहीं किया तो घर वालों को चिंता हो गई। उन्होंने मकान मालिक को फोन कर बेटी से संपर्क करने की अपील की। जब मकान मालिक नेहा के कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से लगा था। काफी देर आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर खोला तो अंदर कमरे में नेहा की लाश बेड के पास पड़ी थी। यह भी पढ़ें- 3 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, स्टेशनरी शॉप के धमाकों से गूंजा इलाका, 4 शहरों की फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी