बता दें कि कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे इसी साल जनवरी से जून महीने के बीच किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। क्योंकि पिछले 2 बार के 6-6 महीने के सर्वे के दौरान भोपाल एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा था। लेकिन इस बार के सर्वे में अचानक से इतनी नीचे 43वें नंबर पर आना प्रदेश के लिए खासा चौकाने वाली बात है।
यह भी पढ़ें- आखिर किस बीमारी से जूझ रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जिसका इलाज करने मुंबई से आ रहे हैं विशेष डॉक्टर?
ऐसे सेट होती है रैंकिंग
एयरलाइंस अथॉरिटी के सूत्रों से प्रापत जानकारी के अनुसार, कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे के दौरान यात्रियों से सवाल किया जाता है कि, उन्होंने अबतक देश के जिन एयरपोर्ट्स के जरिये यात्रा की है, वो सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित एयरपोर्ट को 5 में से कितने नंबर देंगे ? इस बार यात्रियों ने भोपाल एयरपोर्ट को 5 में से कुल जो नंबर दिए, उनका औसत 3.7 नंबर है। इसी तरह रैंकिंग के आधार पर भोपाल एयरपोर्ट एक ही साल में अर्श से फर्श पर आ गया है।पिछले साल 5 में से 5 नंबर पाकर नंबर-1 रहा था भोपाल एयरपोर्ट
बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट को पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच वाले सर्वे सत्र में 5 में से 5 नंबर मिले थे। प्रदेश का खजुराहो एयरपोर्ट 10वें नंबर पर है। इसे 5 में से 4.76 नंबर मिले हैं। वहीं, खजुराहो एयरपोर्ट मध्य प्रदेश में नंबर-1 रहा। जबकि ग्वालियर एयरपोर्ट को 12वां स्थान मिला। इस एयरपोर्ट को 5 में से 4.72 नंबर मिले। पिछले सर्वे में यात्रियों ने ग्वालियर एयरपोर्ट को 4.90 नंबर दिए थे। जबलपुर एयरपोर्ट 31वां स्थान मिला, इसे 4.35 नंबर मिले हैं। पिछले साल यात्रियों ने जबलपुर एयरपोर्ट को 4.92 नंबर दिए थे। यह भी पढ़ें- इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच भोपाल आए अल-अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम