शहीद भवन में नाटक ‘राजधर्म’ का मंचन
भोपाल•Apr 18, 2022 / 10:53 pm•
hitesh sharma
प्रेमचंद लिखित इस नाटक का नाट्य रूपांतरण व निर्देशन आरती विश्वकर्मा ने किया है
भोपाल। शहीद भवन में सोमवार को अविराम जन कल्याण संस्था की ओर से नाटक ‘राजधर्म’ का मंचन किया गया। प्रेमचंद लिखित इस नाटक का नाट्य रूपांतरण व निर्देशन आरती विश्वकर्मा ने किया है। नाटक में लाइव म्यूजिक के साथ ही शस्त्रों का भी इस्तेमाल किया गया। डायरेक्टर ने बताया कि प्रेमचंद ने हमेशा ही समाज और रिश्तों के बारे में लिखा है। जब मैंने पहली बार उनकी इस कहानी राजभक्त को पड़ा तो लगा कि उनमें भी कहीं ना कहीं एक राज भक्त बहुत गहरे से बैठा है जो समय-समय पर समाज में अपनी उपस्थिति देता रहा है । इसे मंच पर लाना इतना आसान नहीं था। नाटक में संगीत कहानी का हिस्सा होना चाहिए,लेकिन युद्ध की पृष्ठभूमि पर संगीत कहीं ना कहीं खलता है।
Hindi News / Bhopal / अंग्रेजों से युद्ध कर अवध की गरिमा फिर लौटाते हैं राजा बख्तावर सिंह