भोपाल

मध्यप्रदेश में बारिश से तबाही, मंदसौर में कई मकान गिरे, सड़कों के ऊपर से बह रहा पानी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मंदसौर में कई घर गिर गए हैं।

भोपालJul 27, 2019 / 08:03 pm

Muneshwar Kumar

भोपाल/मंदसौर. मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश ( heavy rain in mp ) के बाद हालात फिर से खराब होने लगे हैं। पहाड़ी नदियां फिर से उफान पर हैं। कई जगहों पर सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं मंदसौर ( Mandsaur ) में भारी बारिश की वजह से कई कच्चे मकान गिर ( houses damaged ) गए हैं। बारिश की वजह से चंचौड़ा में नदी पार कर रहे एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। राजधानी भोपाल में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
 

दरअसल, मानसून की पहली बारिश के बाद राजधानी भोपाल में भी पिछले दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई थी। अब दो दिनों से भोपाल में भी रुक-रुक कर झमा-झम बारिश हो रही है। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। हालांकि कई इलाकों में नगर निगम की लापरवाही की वजह से लोगों की जिंदगी नारकीय हो गई है। उन इलाकों में जल-जमाव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1155007205436993536?ref_src=twsrc%5Etfw
 

मंदसौर में गिरे घर
बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लेकिन मंदसौर के लोगों के लिए यह आफत की बारिश है। कई जगहों पर कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मंदसौर के जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। प्रावधानों के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ‘अश्लील खेल’ के चक्कर में स्पोर्ट्स टीचर को महिला शिक्षक ने जूती से की पिटाई, देखें वीडियो

https://twitter.com/ANI/status/1155106106949144576?ref_src=twsrc%5Etfw
 

बैतूल में हाईवे रहा बंद
भारी बारिश की वजह से धार के पास कोयलारी जंगल में पहाड़ी नदी में ऊफान आ गया। जिससे गुरुवार के दिन बैतूल-अबोदुल्लागंज हाईवे को घंटों के लिए बंद करना पड़ा था। अभी भी वहां हाईवे के ऊपर से पानी गुजर रहा है। हालांकि पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ है।
heavy rain in mp
 

इसके साथ ही अशोकनगर जिले में भी नादी-नाले उफान पर है। इस वजह से शहर का आरोन और सिरोंज से सड़क संपर्क टूट गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है हि कि तीन से चार दिन प्रदेश में बारिश का दौर और जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें: किन्नर बनकर घूमता था मोहन, किन्नरों ने भरे बाजार में कपड़े उताकर लोगों को दिखाया ये है फर्जी

heavy rain in mp
 

श्योपुर में भारी बारिश
भारी बारिश के कारण कूनो, सीप, अहेली, जमूदा, सरारी, मोरडूंगरी और पार्वती नदियां उफान पर आ गईं हैं। श्योपुर से शिवपुरी मार्ग पर स्थित बावंदा नाला उफान पर आने से करीब छह घंटे हाईवे पर वाहन फंसे रहे। नादियों में उफान के कारण रेलवे ट्रैक भी डूब गया है जिस कारण से नैरोगेज ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। श्योपुर में भारी बारिश के कारण ध्रुव कुंड महादेव मंदिर भी डूब गया है।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश में बारिश से तबाही, मंदसौर में कई मकान गिरे, सड़कों के ऊपर से बह रहा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.