मध्य प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सीजन की 51 फीसदी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त में भारी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- Rain Alert : चक्रवातीय घेरा बिगाड़ेगा मौसम, 2-3 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी
कहां कितनी बारिश ?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।आज यहां भारी बारिश का अलर्ट
आज शुक्रवार को रीवा, सागर, भोपाल,जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, ये रास्ते पूरी तरह बंद, फिर खतरनाक अलर्ट जारी
जलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर
प्रदेश के जलाशय लबालब
भोपाल का कोलार डेमजलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर
भोपाल का कलियासोत डैम
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर
नर्मदा पुरम का तवा डैम
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर