तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी यहां 3 घंटे रूकेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए राजधानी में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इधर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां बाहर वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है। हालांकि 27 जून को भारी बारिश की आशंका है जिससे अधिकारी कुछ परेशान दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन प्री मानूसनी बरसात हो रही है। राजधानी में तो बरसात का यह ताजा दौर अभी लगातार जारी रह सकता है। 27 जून को जब पीएम मोदी यहां आ रहे हैं उस दिन भी राजधानी में तेज बरसात होने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में पीएम मोदी के कुछ कार्यक्रमों मे बदलाव भी हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार एमपी में दो दिन बाद यानि 26 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। मानसून के लिए प्रदेश में परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं। भोपाल में 27 जून को झमाझम बारिश के साथ मानसून का आगाज हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी के कार्यक्रमों पर भी असर पड़ सकता है।