scriptRain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी | Rain Alert Heavy rain to very heavy rain warning IMD double Alert for next to days in many districts | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert: एमपी में लो प्रेशर एरिया, चक्रवात भी एक्टिव होने से एक बार फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, सीजन में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज, IMD ने जारी किया भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपालJul 29, 2024 / 02:13 pm

Sanjana Kumar

Rain Alert

एमपी में चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर सिस्टम, कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

Rain Alert: मध्य प्रदेश में मानसून के इस सीजन (Monsoon Season) में अब तक औसत (Average Rain) से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं सोमवार 29 जुलाई को एक बार फिर से तेज बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। IMD भोपाल का कहना है कि एमपी में लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) बना हुआ है, वहीं साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम(Cyclone Circulation System) भी एक्टिव है, इसके कारण 31 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश (heavy rain alert) का दौर जारी हो जाएगा।
मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का डबल अलर्ट (IMD Double Alert for Rain) जारी करते हुए सोमवार 29 जुलाई को एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, आज सोमवार को जबलपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert 29 July to 31 July) जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक एमपी के कुछ जिलों से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। इससे 31 जुलाई से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तो कई जगह आंधी-बारिश का असर दिखेगा।

एमपी में अब तक 7% ज्यादा बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में जून-जुलाई में औसत बारिश 16.5 इंच दर्ज की जाती है। इस सीजन में अब तक 17.6 इंच बारिश हो चुकी है। यानी एमपी में इस बार जून-जुलाई में होने वाली औसत बारिश से 1.01 इंच यानी 7% ज्यादा बारिश हुई है।

आज यहां बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार 29 जुलाई को एमपी के 21 जिलों में भारी से अतिभारी और हल्की से मध्यम बारिश (Heavy to Very Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। इनमें मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

rain alert


ये भी पढ़ें: Rain Alert: ट्रफ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 29-30 जुलाई को मूसलाधार बारिश का Red Alert

इन जिलों में हल्की बारिश का दौर


वहीं ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर चलेगा।

एमपी के 5 बड़े जिलों में अब तक दर्ज की गई बारिश

Rain Alert

जून-जुलाई में एमपी के 5 बड़े जिलों में रविवार 28 जुलाई तक हुई बारिश का आंकड़ा


भोपाल– 23.26 इंच
इंदौर- 13.62 इंच
जबलपुर– 18.96 इंच
ग्वालियर- 13.91 इंच
उज्जैन– 13.60 इंच
Rain Alert

सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में दर्ज

एमपी के सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों की बात करें तो सीजन की अब तक की बारिश में एमपी में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में दर्ज कि गई है। यहां अब तक 30.24 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह औसत बारिश से 10.50 फीसदी ज्यादा है। वहीं मंडला में 27.20 इंच बारिश हुई है। बालाघाट में अब तक औसत बारिश 22.97 से 1.06% कम हुई है। यहां इस सीजन में 21.91% बारि

Hindi News/ Bhopal / Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो