भोपाल में सोमवार सुबह बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह घने बादल छाए रहे। दोपहर होते होते अधिकांश स्थानों पर बांदल छंट गए और मौसम साफ हो गया। भोपाल के अलावा उमरिया में भी बूंदाबांदी हुई। इससे मकर संक्रांति के पूर्व ही ठंड और बढ़ गई।
रविवार को प्रदेश के बैतूल, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया जिलों में बारिश हुई थी। दमोह में सबसे ज्यादा बरसात हुई। यहां 24 घंटों में 7 मिमी पानी गिरा। यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर
प्रदेश में बारिश से सर्दी बढ़ गई है। सोमवार को दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ गई। इंदौर में दिन का तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। एमपी में 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति पर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। अगले दिन यानि 15 जनवरी को भी बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
2 दिन का मौसम का हाल