इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीहोर, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट भी जारी
IMD की ओर से भोपाल, विदिशा, रायसेन राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी में लगातार होगी बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि मध्यप्रदेश के सीधी के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन जा रही है। वहीं राजस्थान और एमपी के आसपास डीप डिप्रेशन बना हुआ है। इधर ट्रफ लाइन के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। जिसके चलते एमपी में भारी बारिश देखने को मिल रही है।