scriptहेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क अब तक इंस्टॉल नहीं कर सका रेलवे | Railways could not install health ATM and mobile charging kiosk yet | Patrika News
भोपाल

हेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क अब तक इंस्टॉल नहीं कर सका रेलवे

भोपाल रेलवे स्टेशन: प्लेटफॉर्म छह पर बनी नई बिल्डिंग के उद्घाटन के दो सप्ताह बाद ही ऐसे हालात

भोपालNov 04, 2019 / 01:17 am

Sumeet Pandey

हेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क अब तक इंस्टॉल नहीं कर सका रेलवे

हेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क अब तक इंस्टॉल नहीं कर सका रेलवे

भोपाल. भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर नई बिल्डिंग का उद्घाटन 20 अक्टूबर को सांसद प्रज्ञा ठाकुर व डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया था। इस दौरान यात्रियों को सौगात देने के उद्देश्य से यहां हेल्थ एटीएम और मोबाइल चार्जिंग कियोस्क लगाए गए थे। उस दिन यात्रियों ने इसकी सुविधा का फायदा भी उठाया था।
रेलवे प्रबंधन का कहना था कि यह सुविधा बतौर डेमो लगाई गई है, एक सप्ताह बाद इसे सुचारू ढंग से शुरू कर दिया जाएगा। उसी रात यह दोनों मशीनें हटा ली गई थीं, लेकिन दो हफ्ते बाद भी रेलवे प्रबंधन स्टेशन पर हेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क इंस्टॉल नहीं कर पाया है। वहीं भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (कमर्शियल) अनुराग पटेरिया का कहना है कि दो हफ्ते के अंदर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 6 पर हेल्थ एटीएम और मोबाइल चार्जिंग कियोस्क स्थापित करा दिए जाएंगे। फिलहाल इन मशीनों को रखने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं।
सैनिटरी पैड डिस्पेंसर मशीन, पत्रिका के ट्वीट के बाद रातों-रात लगाई
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक जनवरी 2018 को सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का शुभारंभ किया गया था। जिसके बाद भोपाल स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया था जहां पर सैनिटरी पैड डिस्पेंसर मशीन लगाई गई थी। इस मशीन से पांच रुपए डालकर दो नैपकिन निकाले जा सकते थे। महिलाओं ने तीन दिन में इस मशीन से दो हजार सैनिटरी नैपकिन निकाले थे। लेकिन पिछले हफ्ते ही यह मशीन हटा दी गई। यह मशीन महिला प्रतीक्षालय के बाहर लगाई गई थी। पत्रिका ने ट्वीट कर आला अधिकारियों तक ये जानकारी पहुंचाई तो रातों रात इसे वापस इंस्टॉल कर दिया गया।

Hindi News / Bhopal / हेल्थ एटीएम व मोबाइल चार्जिंग कियोस्क अब तक इंस्टॉल नहीं कर सका रेलवे

ट्रेंडिंग वीडियो