भोपाल

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जान लें आवेदन की लास्ट डेट और तरीका

भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की जानी है।

भोपालFeb 10, 2024 / 06:46 pm

Faiz

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जान लें आवेदन की लास्ट डेट और तरीका

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से मध्य प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट ( STBA ) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की जानी है। ऐसे में जो उम्मीदवार एसटीबीए भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हैं वो भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 14 मार्च 2024 से पहले तय मापदंडों के अनुरूप आवेदन जमा कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले भर्ती आवेदन पत्र को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे को मिले सभी आवेदन पत्र पेटी में जमा होंगे, जिसे 14 मार्च 2024 की दोपहर 3:30 बजे खोला जाएगा। सील बंद लिफाफे पर (स्टेशन का नाम जहां के लिए आवेदन करना है) पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र लिखें।

 

यह भी पढ़ें- 48 घंटों के लिए बिगड़ेगा मौसम, धमाकेदार बारिश का येलो अलर्ट, बिजली के साथ गिरेंगे ओले


इन बातों का रखें खास ध्यान

आवेदन पत्र में रेलवे द्वारा मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को सही से भरकर आवेदन पत्र 14 मार्च 2024 (दोपहर 3:00 बजे) तक निर्धारित बयाना राशि के साथ जमा कर सकते हैं। जान लें कि बयाना राशि स्टेशन की श्रेणी के हिसाब से निर्धारित की गई है। बिना शुल्क, कम शुल्क या गलत नाम से डीडी जमा करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा डाक और ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


आवेदन शुल्क और बयाना राशि इस प्रकार है:

आवेदन पत्र की कीमत: 1180 रुपए निर्धारित की गई है।


बयाना राशि:

– NSG-6 के लिए: 2,000/-
– NSG-5 के लिए: 5,000/-
– NSG-4 के लिए: 10,000/-


अधिका जानकारी के लिए रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं-

Hindi News / Bhopal / रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जान लें आवेदन की लास्ट डेट और तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.