भोपाल

यदि ट्रेन से उज्जैन की ओर जाना है तो जान लें ट्रेनों का नया शिड्यूल

यात्रा के लिए घर से निकलने के पहले कर लें एक बार रेल इंक्वायरी पर फोन

भोपालFeb 22, 2022 / 11:57 pm

सुनील मिश्रा

Canceled Train

railway news: भोपाल से उज्जैन जाने वाली रेलगाडिय़ों के शेड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है। रेल यात्री इंक्वायरी नंबर 139 पर फोन कर अपडेट जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। भोपाल रेल मंडल कार्यालय के अनुसार प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाडिय़ां निरस्त एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी। उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस सहित कुल 10 ट्रेन प्रभावित होंगी।
इन तारीखों पर प्रभावित

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को प्रभावित रहेगी।
गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी। कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 22 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


23 को हमसफर भी निरस्त रहेगी

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 23 फरवरी को हमसफर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। यह ट्रेन संतरागाछी स्टेशन तक चलती है, जो साप्ताहिक है। ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को रद रहेगी। इसी दिन ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस भी रद रहेगी। यह भी साप्ताहिक ट्रेन है। इसके अलावा ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द रहेगी।

Hindi News / Bhopal / यदि ट्रेन से उज्जैन की ओर जाना है तो जान लें ट्रेनों का नया शिड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.