ये छूट शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी और कुछ अन्य ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास के टिकटों पर ही मिलेगी। रेलवे का कहना है कि दी जाने वाली छूट केवल पिछले साल जिन ट्रेनों में मासिक 50% से कम सीटें बुक हुईं थी, उसी पर मिलेगी। मंत्रालय ने बताया कि जोनों से कहा गया है कि वे 30 सितंबर तक उन ट्रेनों की पहचान करें, जिनमें टिकटों की बिक्री कम हो रही है।
जोन तय करेगा समय
जिन ट्रेनों पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा, यह कितने समय के लिए होगा ( पूरे साल के लिए, कुछ महीनों के लिए, सीजनल, हफ्ते के दिनों या हफ्ते के आखिरी दिनों के लिए) इसका फैसला जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के पास होगा। बीते दिनों पहले ही सभी जोन को ट्रेनों में सीट बुकिंग की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। ये डिस्काउंट जितनी जल्दी शुरु होगा यात्रियों को उतनी ही कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि डिस्काउंट बेस किराये पर दिया जाएगा और जीएसटी, रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट टैरिफ और अन्य चार्जेस अलग से वसूले जाएंगे। सर्कुलर के मुताबिक, ‘पिछले साल 50 पर्सेंट से कम ऑक्युपेंसी वाली ट्रेनें इस डिस्काउंट के लिए एलिजिबल होंगी।
अभी इन ट्रेनों में मिल रहा है डिस्काउंट
आपको बता दें कि पहले से ही कई ट्रेनों में डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिनमें तीन ट्रेनें चेन्नई सेंट्रल-मैसूरू शताब्दी (12007/12008) एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी (12010) और न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12042) शामिल हैं। इन ट्रेनों में आगे भी डिस्काउंट मिलता रहेगा।