कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
वहीं 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना – भोपाल) एवं 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। 09238 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी ) 17 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्री कम होने से जयपुर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त कर दी गई है। 09711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई और 09712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई से आगामी सूचना तक नहीं चलेगी।
निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट रखना जरूरी हो गया है। डीआरएम ऑफिस भोपाल ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गोवा के किसी भी रेलवे स्टेशन तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे के अंदर का निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य है। इसके बिना यात्रियों का गंतव्य स्टेशन पर टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना के लक्षण वाले या पॉजिटिव आए यात्रियों को क्वॉरेंटीन किया जाएगा। आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखें स्टेशन पर अथवा यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क का उचित उपयोग करें, आपस में तय दूरी बनाकर रखें।