भोपाल

17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी, रेलवे ने कैंसिल की ये सारी ट्रेनें

गुजरात के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी दी गई है, इसलिए कई ट्रेनें निरस्त….

भोपालMay 16, 2021 / 11:16 am

Astha Awasthi

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) ने ताऊ ते तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से टकराने की चेतावनी के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है। गुजरात के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी दी गई है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी-भोपाल ) 16 मई को और 01463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

MUST READ: राहत: करोड़ो यात्रियों के लिए जरुरी खबर, इन रुटों पर जल्द चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

वहीं 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना – भोपाल) एवं 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। 09238 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी ) 17 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्री कम होने से जयपुर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त कर दी गई है। 09711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई और 09712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई से आगामी सूचना तक नहीं चलेगी।

IMAGE CREDIT: patrika

निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट रखना जरूरी हो गया है। डीआरएम ऑफिस भोपाल ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गोवा के किसी भी रेलवे स्टेशन तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे के अंदर का निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य है। इसके बिना यात्रियों का गंतव्य स्टेशन पर टेस्ट किया जाएगा।

कोरोना के लक्षण वाले या पॉजिटिव आए यात्रियों को क्वॉरेंटीन किया जाएगा। आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखें स्टेशन पर अथवा यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क का उचित उपयोग करें, आपस में तय दूरी बनाकर रखें।

Hindi News / Bhopal / 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी, रेलवे ने कैंसिल की ये सारी ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.