भोपाल

रेलवे देने जा रही है बड़ी सौगात, जल्द लागू होने वाले हैं रिजर्वेशन के नए नियम

रेलवे देने जा रही है बड़ी सौगात : टिकट कंफर्म न होने पर भी कर सकेंगे यात्रा, खाली बर्थ का प्लेटफॉर्म पर ही होगा रिजर्वेशन

भोपालNov 11, 2019 / 07:11 pm

Faiz

रेलवे देने जा रही है बड़ी सौगात, जल्द लागू होने वाले हैं रिजर्वेशन के नए नियम

भोपाल/ इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को नई योजना के तहत सौगात देने की तैयारी कर रही है। गाड़ियों में जो भी बर्थ खाली होगी, टीटीई द्वारा उन्हें हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन चैक करके प्लेटफॉर्म पर नए यात्री को अलॉट कर दिया जाएगा। हालांकि, इसकी शुरुआत भोपाल से देश के कई कोनों को जोड़ने वाली ट्रेनों से की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री इस सुविधा का फायदा आगामी जनवरी से उठा सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- हर उम्र में आपका पाचन तंत्र रहेगा मजबूत, बस इन बातों को ना करें नज़रअंदाज


भोपाल से चलने वाली ट्रेनों से शुरुआत

शुरुआत में इस सुविधा का लाभ राजधानी भोपाल से चलने वाली शान-ए-भोपाल, रेवांचल, अमरकंटक, जबलपुर इंटरसिटी, जन शताब्दी, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, भोपाल-खजुराहो और भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस में जनवरी से हैंडहेल्ड डिवाइस से रिजर्व टिकट दिया जाएगा। वहीं, अगले चरण यानी मार्च से यहां से शुरू होने वाली अन्य गाड़ियों में भी इस सुविधा को जोड़ दिया जाएगा। रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी के मुताबिक, जैसे ही रेलवे द्वारा हैंडहेल्ड डिवाइस दे दी जाएगी, लोगों को इसका लाभ दिया जाने लगेगा। अनुमान है कि, जनवरी माह तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि, रेलवे द्वारा भोपाल रेल मंडल को जनवरी तक 25 डिवाइस दी जाएंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- रात को सोने से पहले तकिये के पास रख लें ये छोटी सी चीज, फायदे कर देंगे हैरान


अगले सत्र में मिलेंगी और डिवाइस

हालांकि, हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी और यहां से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस या इसी श्रेणी की गाड़ियों में खाली रहने वाली सीटों को चलती ट्रेन में मांग के अनुसार यात्रियों को हैंडहेल्ड डिवाइस के जरिये रिजर्व टिकट देने की सुविधा शुरु कर दी गई है। अगले चरण में प्रीमियम, मेल व एक्सप्रेस श्रेणी की गाड़ियों में ये डिवाइस देने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया है। जनवरी तक भोपाल रेल मंडल को भी करीब 25 डिवाइस मिल जाएंगी, जिसके अनुकूल नतीजे सामने आने के बाद अगले चरण यानी मार्च तक इतनी ही डिवाइस और अलॉट कर दी जाएंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- गुणों की खान कही जाती है ये चीज, इस तरह खाने से मिलती है स्वस्थ और सुंदर संतान


इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी हुई

रेलवे द्वारा इस सुविधा का लाभ तीन साल पहले से ही दिया जाने लगा है, जिसमें हैंडहेल्ड डिवाइस के जरिये चलती ट्रेन में खाली सीट दी जा रही है। लेकिन, इस व्यवस्था में अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए रेलवे बोर्ड द्वारा इस व्यवस्था को अपडेट करते हुए अब ट्रेनों के आवागमन की व्यवस्था 4-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के तहत दी जाएगी, ताकि इसे सुगम तौर पर सुचारू रखा जा सके। रेलमंडल द्वारा इसकी जिम्मेदारी ऑनलाइन टिकटिंग देखने वाली आईआरसीटीसी को दी जाएगी, जो बर्थ की व्यवस्था देखकर सॉफ्टवेयर को भेजेगी, जो जानकारी हर स्टेशन पर मौजूद टीटीई के पास अपडेट होती रहेगी। टीटीई करंट खाली बर्थ यात्री को तत्काल रिसर्व कराएगा।

Hindi News / Bhopal / रेलवे देने जा रही है बड़ी सौगात, जल्द लागू होने वाले हैं रिजर्वेशन के नए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.