यदि आप रेलवे के सफर के दौरान खाने के शौकीन हैं, तो जबलपुर के नवनिर्मित कोच रेस्टोरेंट में आपको यह सुविधा मिल सकती है। यहां ट्रेन भले ना चले, लेकिन आपको ट्रेन में बैठने का अहसास जरूर होगा।
जबलपुर में लोकप्रिय हुआ रेस्टोरेंट कोच जबलपुर में रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया गया है। जहां पसंदीदा खाना लोगों को लुभा रहा है। यहां ट्रेन के डिब्बे को ही रेस्टोरेंट का आकार दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- यहां तैयार है रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स, इस रेल कोच में मिलेंगे कई राज्यों के व्यंजन यह भी पढ़ेंः- अब यहां भी रेल कोच रेस्टोरेंट, ट्रेन के साथ खाने का भी लें मजा यह भी पढ़ेंः- आकर्षक दिखेगा प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, यात्रियों को मिलेगा पूरा आराम
ग्रीन एरिया में बनाया है रेस्टोरेंट
इस रेस्टोरेंट में टेक अवे के तहत अपना पसंदीदा भोजन, स्नैक्स और खाने-पीने की चीजें पैक करा कर घर भी ले जा सकते हैं। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक बनाया गया है। इस कोच के सामने पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन एरिया बनाया गया है। इस एरिया को और आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास है।
आलीशान रेस्टोरेंट जैसा नजारा
इस रेस्टोरेंट के आकर्षक लुक को देख लोग खिंचे चले आ रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रेन के डिब्बे में ही बैठकर होटल के आलीशान रेस्टॉरेंट जैसा अनुभव लोगों को पहली बार मिल रहा है। इस रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद उठाने जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। इस रेस्टोरेंट में बेहद किफायती दामों पर जायकेदार भोजन है।
जबलपुर और आसपास 5 रेस्टोरेंट बनेंगे
इसकी शुरुआत सबसे पहले जबलपुर से हुई थी। जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 6 के बाहर मालगोदाम रोड के किनारे पुरानी कॉलोनी वाली जगह पर इसे स्थापित किया गया है। जबलपुर मंडल के मुख्य स्टेशन के अलावा मदनमहल, कटनी, मुड़वारा, रीवा और सतना में भी स्थापित करने का काम चल रहा है। जबलपुर स्टेशन के लिए 13 लाख रुपए का प्रतिवर्ष भुगतान करना होगा। इससे 05 वर्ष की अवधि के लिए रेलवे को कुल 3.33 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह के रेलवे कोच रेस्टोरेन्टों से प्रदेश के टूरिज्म को भी बल मिलेगा।
भोपाल में दो रेल कोच हैं
राजधानी भोपाल में भी इस तरह के रेस्टोरेन्ट बनाए गए हैं। भोपाल मण्डल के भोपाल और इटारसी में एक-एक रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया गया है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 6 पर इसे बनाया गया है। यहां यात्रियों एवं आम लोगों के लिए 24 घण्टे स्वाटिष्ट स्थानीय एवं देशी विदेशी व्यंजनों की व्यवस्था रहती है। इस रेस्टेरेन्ट में साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाता है और जनता से इसका फीडबैक लिया जाता है। भोपाल से रेलवे 58,72,329 रुपए की कमाई करती है। जबकि भोपाल स्टेशन इसके लिए 11.74 लाख रुपए प्रतिवर्ष किराया देता है। इसके अलावा एमपी टूरिज्म विभाग ने भी श्यामला हिल्स स्थित अशोका लेकव्यू होटल के परिसर में इसे स्थापित किया है।
इटारसी में भी चल रही है तैयारी
भोपाल मण्डल के ही इटारसी जंक्शन पर भी रेल कोच रेस्टोरेन्ट बनकर तैयार हो रहा है। इससे इटारसी में अनावश्यक जाम से भी निजात मिल सकेगी और यहां ये आकर्षण का केन्द्र भी बनेगा। इसे इटारसी के प्लेटफॉर्म नं 1 पर बनाया जा रहा है। इटारसी स्टेशन के लिए 17.69 लाख रुपए प्रतिवर्ष किराया देना होगा। यहां रेल कोच रेस्तरा स्थापित करने का क्षेत्रफल 150 वर्ग मीटर है। अन्य स्टेशनों की तरह यहां भी इसकी स्थापना का पूरा खर्चा ठेकेदार ही उठाएंगे।