scriptशिव और राम के बाद अब नर्मदा भक्त बनेंगे राहुल गांधी, 17 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे | rahul gandhi Will visit jabalpur | Patrika News
भोपाल

शिव और राम के बाद अब नर्मदा भक्त बनेंगे राहुल गांधी, 17 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे

राहुल गांधी शहर की सभी चार शहरी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे।

भोपालSep 29, 2018 / 03:48 pm

shailendra tiwari

rahul gandhi

शिव और राम के बाद अब नर्मदा भक्त बनेंगे राहुल गांधी, 17 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और विंध्य क्षेत्र में जनसभा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अगले महीने फिर एमपी का दौरा करेंगे। राहुल गांधी पांच अक्टूबर को जबलपुर पहुंचेंगे। राहुल गांधी यहां अपने रोड शो की शुरूआत ‘मां नर्मदा’ के भक्त के रूप में करेंगे। पार्टी द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी सबसे पहले नर्मदा के घाट पहुंचेंगे, जहां से वे नर्मदा का पूजन करेंगे।

पूजन करने के बाद राहुल गांधी करीब 17 किलोमीटर का रोडशो करेंगे। राहुल गांधी शहर की सभी चार शहरी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे। रोड शो नर्मदा धाम ग्वारीघाट से शुरू होगा औऱ केंट विधानसभा के शिवाजी मैदान मे समाप्त होगा। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी चुनावी रोड शो के अलावा गैर राजनैतिक सम्मेलन में शहर के प्रबुद्ध वर्ग से भी मिलेंगे जिसमें शहर के जाने माने चिकित्सक, समाज सेवी, इंडस्ट्रीयलिस्ट, व्यापारी और अनेक वर्ग से जुड़े लोग शामिल होंगे।
शिव औऱ राम के बाद अब नर्मदा भक्त: राहुल गांधी के दौरे में एक बार फिर से सॉफ्ट हिन्दुत्व के जरिए लोगों को सादन की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी अब नर्मदा भक्त के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी को विंध्य क्षेत्र के दौरे पर राम भक्त और भोपाल दौरे के दौरान शिव भक्त के रूप में पोस्टर लगाए गए थे।

Hindi News / Bhopal / शिव और राम के बाद अब नर्मदा भक्त बनेंगे राहुल गांधी, 17 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो