आपको बता दें कि, इससे पहले 28 फरवरी यानी आज तक समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के पंजीयन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी। बताया ये भी जा रहा है कि, पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार किसानों ने पंजीयन कम कराया है, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से इस बार पंजीयन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- घर की बिजली काटने पर भड़का युवक, कुल्हाड़ी लेकर टीम के पीछे दौड़ पड़ा, जान बचाने के लिए कार में दुबके अफसर
इस तरह किसान कर सकते हैं पजियन
ऐसे में जिन किसानों ने अबतक समर्थन मूल्य पर गेंहूं विक्रय के लिए पजियन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द पंजियन करा सकते हैं। आपको बता दें कि, किसानों का पंजीयन खुद के मोबाइल में एमपी किसान एप पर, साथ ही तहसील और जनपद, ग्राम पंचायतों की सुविधा केंद्रों, सहकारी समिति, विपणन संस्थाओं के केंद्रों पर मुफ्त में किया जा सकता है।