उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपील करते हुए कहा कि देश के साथ साथ मध्य प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों को नज़दीकी पोलियो बूथ में जाकर दो बूंद ज़िंदगी की जरूर पिलाएं। इस दौरान शुक्ल ने मौके पर मौजूद लोगों को पोलियो ड्रॉप और वैक्सीनेशन कराने में सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया।
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल की गंभीर लापरवाही, केंद्रीय मंत्री के भर्ती होने की संभावना में बुजुर्ग मरीज को ICU से निकालकर गैलरी में पटका
स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 जून से प्रदेश में दस्तक अभियान शुरु हो रहा हैं। इस अभियान में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग का अमला दस्तक देगा। अभियान में बच्चों की वैक्सीनेशन और अन्य जांचें की जाएंगी और जरूरी लगने पर उपचार की व्यवस्था की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ये भी कहा कि उपचार की व्यवस्था के संपूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए दिनचर्या में योग व्यायाम और उचित आहार को शामिल करें। उप मुख्यमंत्री ने शिक्षारत चिकित्सकों से अपील की है कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आगे आएं।स्वास्थ्य विभाग का अमला लोगों की मदद करे- राज्य मंत्री
इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि हम पोलियो से मुक्त हैं। इसी स्थिति को बनाए रखने के लिए सतत सजग और सचेत रहने की ज़रूरत है। स्वास्थ्य विभाग का अमला सतत कार्य कर रहा है। इस अभियान में सभी नागरिकों के सहयोग की ज़रूरत है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और विधायक भगवानदास सबनानी ने भी नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई। यह भी पढ़ें- इंदौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने चारों तरफ से की ताबड़तोड़ फायरिंग, शहर में तनाव