Madhya Pradesh Holidays in 2024: मध्यप्रदेश में जुलाई और अगस्त माह में कितने दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, इसे लेकर लोग जानना चाहते है। राज्य सरकार (state govt holidays) ने पहले से ही जुलाई और अगस्त माह के अवकाश घोषित कर रखे हैं। त्योहारों के मददेनजर लोग सर्च कर रहे हैं कि उन्हें जुलाई और अगस्त माह में कितने दिन का अवकाश मिलेगा।
मध्यप्रदेश में बुधवार 17 जुलाई को सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कॉलेज बंद रखे। इस दिन राज्य सरकार ने मोहर्रम पर अवकाश घोषित किया था। मोहर्रम का अवकाश इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक आता है, इसलिए यह हर साल अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश के कई शहरों में ताजिए निकाले जाते हैं। मोहर्रम हिजरी सन के पहले माह का पहला दिन होता है। इस दिन को पैगम्बर मुहम्मद के नवासे, इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की करबला की लड़ाई में शहादत के रूप में याद किया जाता है।
जुलाई में कितनी छुट्टी
july holidays 2024: जुलाई माह में चार रविवार है। 7, 14, 21 और 28 जुलाई। इनका अवकाश रहेगा। जबकि 17 जुलाई को मोहर्रम का अवकाश रहेगा। इसके अलावा शनिवार को मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में अवकाश (mp govt holiday) रहेगा। यह शनिवार के अवकाश 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई को होंगे।
अगस्त में कितनी छुट्टी
August holidays 2024: जुलाई से ज्यादा अगस्त में अवकाश पड़ रहे हैं। चार रविवार हैं। जो 4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त को हैं इनके अलावा 5 शनिवार हैं, जिनमें कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इनके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, 19 अगस्त को रक्षाबंधन (rakshabandhan 2024) है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी (janmashtami 2024) का पर्व है। इनके अलावा 9 अगस्त को नागपंचमी, जनजातीय दिवस भी है। इस दिन सरकारी कर्मचारियों को एच्छिक अवकाश की पात्रता होती है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / Public Holidays: जुलाई-अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर, देखें लिस्ट