भोपाल

HOLIDAY: अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार, इन-इन तारीख को रहेगा अवकाश

HOLIDAY: अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं। जिससे सार्वजनिक अवकाश की संख्या बढ़ गई है। साथ ही पांच शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं।

भोपालJul 21, 2024 / 06:17 pm

Shailendra Sharma

HOLIDAY: अगस्त के महीने में छुट्टियों की भरमार हैं। अगस्त में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं जिसके कारण उन दिनों सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही अगस्त के महीने में 4 रविवार (4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त ) व 5 शनिवार भी पड़ रहे हैं जिसके कारण कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, 19 अगस्त को रक्षाबंधन (rakshabandhan 2024) है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी (janmashtami 2024) का पर्व है। इनके अलावा 9 अगस्त को नागपंचमी, जनजातीय दिवस भी है। मध्यप्रदेश में इस दिन सरकारी कर्मचारियों को एच्छिक अवकाश की पात्रता होती है।

गुरुवार को पड़ रहा 15 अगस्त

इस बार 15 अगस्त गुरुवार के दिन पड़ रहा है। हालांकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग धंधे और बाजार में बंदी रहती है। लेकिन सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण को लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहती है। स्कूलों में भी झंडारोहण किया जाता है। लेकिन सरकारी दफ्तरों में आम लोगों का काम नही होता है।

यह भी पढ़ें

22 जुलाई सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश


रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की भी छुट्टी अगस्त में

इसके अतिरिक्त 19 अगस्त को भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन पड़ रहा है। जिसे धूमधाम से मनाया जाता है। ‌इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है। जबकि 26 अगस्त को जन्माष्टमी है। ‌इस अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश रहता है। जन्माष्टमी मंगलवार के दिन है। इसके साथ ही 9 अगस्त को नागपंचमी, जनजातीय दिवस भी है। इस दिन सरकारी कर्मचारियों को एच्छिक अवकाश की पात्रता होती है।
यह भी पढ़ें

Public Holidays: जुलाई-अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर, देखें लिस्ट


Hindi News / Bhopal / HOLIDAY: अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार, इन-इन तारीख को रहेगा अवकाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.