भोपाल

Public Holiday: 19 और 26 अगस्त को रहेगी छुट्टी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Public Holiday: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बैंक कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। बैंक कर्मचारियों संगठनों की मांग पर इन 2 त्योहारों पर प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की है…

भोपालAug 15, 2024 / 09:30 am

Astha Awasthi

Public Holiday

Public Holiday: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अब बैंक कर्मचारी और अफसर भी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने रक्षाबंधन पर 19 अगस्त और जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को बैंक कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।

की जा रही थी मांग

मुख्यमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्टट (Negotiable Instruments Act, 1881″) के अंतर्गत अवकाश की मंजूरी प्रदान की है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम डॉ. यादव से बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अफसर- कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए अवकाश देने की मांग की थी। जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला ले लिया है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: सितंबर तक 13 ट्रेनें कैंसिल, ट्रैक पर चलेगा नॉन इंटरलिंकिंग का काम


इसी के तहत मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के पर्व पर बैंक कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की तरह छुट्टियां मिलेंगी।

लोगों को रखना होगा ध्यान

अब मध्य प्रदेश में 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैंककर्मियों की मांग पर इन दो तारीखों पर बैंक कर्मियों को छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के आम लोगों को यह ध्यान देना होगा कि इन दो दिनों में बैंक जाने से बचें, क्योंकि इन दोनों दिनों में बैंक कर्मियों की छुट्टी होने की वजह से बैंक से संबंधित किसी भी तरह के काम नहीं होंगे।

Hindi News / Bhopal / Public Holiday: 19 और 26 अगस्त को रहेगी छुट्टी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.