बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, मतदान के दिन संबंधित जिले के सभी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उनमें कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी छुट्टी देने का प्रावधान रहता है। इसके लिए सभी औद्योगिक संगठनों, प्रतिष्ठान संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसी फैक्ट्रियां या कारखाने जिसमें लगातार काम जारी रहता है, वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना जरूरी होता है। साथ ही, निर्देश ये भी दिए जाते हैं कि संबंधित अवकाश के बदले किसी अन्य दिन कार्य नहीं कराया जा सकता। इसी तरह दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान के मालिक भी उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए कर्मचारियों को छुट्टी देंगे।
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद चाहिए कॉलेज में एडमिशन तो नोट कर लें ये तारीख, रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी