कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई टीला जमालपुरा निवासी मोतीलाल के लिए कुछ खास रही। वह यहां टाइसायकिल के प्रकरण पर आवेदन देने पहुंचा था। वह 80 प्रतिशत दिव्यांग है। कलेक्टर ने स्थिति समझी। निशक्तजन कल्याण के संयुक्त संचालक आरके सिंह को इसपर जवाब तलब किया। तुरंत ही आवेदन पर टाइसायकिल मंजूर करवाई और मौके पर मंगवाकर दिव्यांग को उसमें बिठाया। जनसुनवाई में एडीएम सिद्धार्थ जैन, अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक समेत अन्य अफसर उपस्थित थे। यहां मंगलवार को 108 आवेदन आए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश के साथ बढ़ाया गया। कलेक्टर ने यहां उपस्थित अफसरों से कहा कि जो आवेदन तुरंत निपटान के हो, उन्हें फॉरवर्ड करने की बजाय संबंधित विभाग से सामंजस्य बनाकर तुरंत निराकृत कर आवेदक को मौके पर ही राहत दें, इससे लोगों को प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
बिजली कंपनी…संविदा कर्मचारियों का दो करोड़ रुपए तक बीमाभोपाल.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने नियमित के साथ अब संविदा कर्मचारियों को दो करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा देगी। इसके लिए एक बैंक से अनुबंध किया है। तय बीमा शर्त के अनुसार कर्मचारी को एक करोड़ रुपए तक का पूर्ण दिव्यांग बीमा जबकि 50 लाख तक का दुर्घटना आंशिक दिव्यांगता बीमा रहेगा। कर्मचारी की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 7 लाख का सामान्य मृत्यु बीमा है। टर्म इन्श्योरेंस भी किया गया है।