देखें वीडियो- मामला भोपाल के मिसरोद इलाके का है जहां एक साइको चोर ने महिलाओं की रातों की नींद उड़ा दी है। ये चोर रात के अंधेरे में घरों में घुसता है कि और महिलाओं के उपयोग का सामान और उनके अंडरगार्मेन्ट चोरी कर ले जाता है। चोर बीते एक महीने के अंदर 10 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पहले ये चोर केवल मिसरोद इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था लेकिन अब इसने शहर के दानिश नगर और आसपास की कॉलोनियों में भी दस्तक दे दी है।
यह भी पढ़ें
सुहागन की तरह श्रृंगार कर युवती ने घर से 350 किमी. दूर आकर दी जान, प्रेमी के सुसाइड से थी दुखी
महिलाओं के अंडरगार्मेन्ट व अन्य सामान चोरी करने वाले इस साइको चोर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें रात के अंधेरे में चोर एक घर में घुसते हुए नजर आ रहा है। चोर पहले यहां वहां घूमता है और फिर घर के बाहर टंगे महिलाओं के कपड़ों को देखता है उनमें से अंडरगार्मेन्ट्स को उठाता भी चोर फुटेज में नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा नजर आ रहा है ऐसे में देखना ये है कि अब कितने जल्द इस साइको चोर तक पुलिस के हाथ पहुंच पाते हैं।