scriptपीएससी की परीक्षा के दौरान लाइन में लगे दिखे उम्मीदवार | Patrika News
भोपाल

पीएससी की परीक्षा के दौरान लाइन में लगे दिखे उम्मीदवार

प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार को पीएससी की परीक्षा शुरू हुई…

भोपालFeb 18, 2018 / 12:40 pm

दीपेश तिवारी

psc exam
1/6

रायसेन जिला मुख्यालय पर 11 केन्द्रों पर पीएससी परीक्षा प्रारंभ हुई। जहां परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की चैकिंग की गई।

psc exam02
2/6

इस दौरान परीक्षा केंद्र में काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही परीक्षार्थियों का अपने सेंटर्स पर आना शुरू हो गया था।

psc exam 03
3/6

परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी परीक्षा का ले रहे जायजा। वहीं केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों को जांच से गुजरना पड़ रहा है।

psc exam 05
4/6

इस परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों सहित रायसेन में 11 विदिशा में 5 और अशोक नगर में 4 सेंटर बनाए गए हैं।

psc exam 06
5/6

इससे पहले परीक्षार्थियों ने सूचना पटल पर दर्शाई गई सूचनाओं को गौर से देखा। और उसके अनुरूप ही अपने को व्यवस्थित किया।

psc exam07
6/6

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर शिक्षकों ने परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर कक्ष में प्रवेश करने दिया। इस दौरान परीक्षार्थियों के बेल्ट उतर वाए, बैग और पर्स बाहर रखवाए गए।

Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / पीएससी की परीक्षा के दौरान लाइन में लगे दिखे उम्मीदवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.