भोपाल

हार्ट फेलियर से हुई चीते की मौत, घबराए अफसर अब चीतों को शिफ्ट करने की तैयारी में

चीतों की सुरक्षा को लेकर नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में भी चीता शिफ्टिंग का मुद्दा उठ सकता है

भोपालApr 25, 2023 / 12:05 am

hitesh sharma

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीते उदय का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कार्डियोवैस्कुलर फेलियर निकलकर आया है। चीते का हार्ट फेल किन कारणों से हुआ, इसका पता ब्लड व अन्य सैंपल की जांच के बाद ही हो सकेगा। सैंपल जांच के लिए जबलपुर स्थित नाना देशमुख वेटनेरी साइंस यूनिवर्सिटी में जाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पार्क से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। पीसीसीएफ जेएस चौहान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय एमओयू होने के कारण चीते की जांच रिपोर्ट एनटीसीए और साउथ अफ्रीका के साथ भी शेयर की जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kdhem

18 फरवरी को बाड़े में छोड़ा गया था

चीता एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीतों को साउथ अफ्रीका से लाने के बाद 18 फरवरी को बाड़े में छोड़ा गया था। ये चीते काफी फूर्तिले हैं, लेकिन लगातार बाड़े में रहने से ये स्ट्रैेस में आ गए हैं। हाल ही में इन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा गया है। ये समय इनके लिए काफी लंबा हो गया है। चीता एक्सपर्ट लॉरी मार्कर के अनुसार इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद चीता की मौत हो गई। हम भी कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके अनुसार ही अन्य चीतों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे। चीतों की सुरक्षा को लेकर नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में भी चीता शिफ्टिंग का मुद्दा उठ सकता है। अभी चीतों के लिए गांधी सागर अभयारण्य को तैयार होने में करीब 6 माह का समय लगेगा। राजस्थान का मुकुंदरा इनके रहवास के लिए सुरक्षित है।

खरमोर पार्क की 348 वर्ग किमी रेवेन्यू लैंड डिनोटिफिकेशन का प्रस्ताव
नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होगी। इसमें एपीसीसीएफ शुभरंजन सेन शामिल होंगे। बैठक में मध्यप्रदेश की तरफ से दो प्रस्ताव भेजे गए हैं। इसमें सरदारपुर खरमोर अभयारण्यकी 348.12 वर्ग किलोमीटर की जमीन को डिनोटिफाइड करने का प्रस्ताव है। ये जमीन रेवेन्यू की है। वहीं, झाबुआ और धार क्षेत्र की रेवेन्यू और फॉरेस्ट की करीब 16.42 वर्ग किलोमीटर की जमीन को अभयारण्य के लिए नोटिफाई करने का भी प्रस्ताव है। इससे 14 गांवों की राजस्व भूमि मुक्त हो सकेगी। इसी तरह वेस्टर्न बाइपास के लिए 25 हेक्टेयर जमीन निर्माण की अनुमति के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। यह जमीन सोनचिरैया अभयारण्य में शामिल है।सरदारपुर खरमोर अभयारण्य के डी-नोटिफिकेशन का प्रस्ताव दिसंबर की बैठक में भी शामिल था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी थी। वहीं, ग्वालियर शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में घाटीगांव सोनचिरैया अभयारण्य की भूमि पर प्रस्तावित वेस्टर्न बायपास प्रोजेक्ट को भी मंजूरी नहीं दी गई थी। बोर्ड ने यहा विशेषज्ञों की एक टीम भेजकर प्रभावित इलाके की मैदानी जांच कराने की बात कही थी।

Hindi News / Bhopal / हार्ट फेलियर से हुई चीते की मौत, घबराए अफसर अब चीतों को शिफ्ट करने की तैयारी में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.