ऐसे समझें डीए का गणित…
वर्तमान में कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता और पेंशनर को 5 फीसदी महंगाई राहत मिलती है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों का डीए 9 फीसदी व पेंशनर की राहत 7 फीसदी हो जाएगी। डीए 1 मार्च से देंगे। प्रदेश के करीब सात लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। सरकार पर करीब 1100 करोड़ का बोझ आएगा।
पाक पर एयर स्ट्राइक को लेकर कैबिनेट ने प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वायुसेना ने सराहनीय काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के सवाल पर शर्मा ने कहा कि यह प्रस्ताव वायुसेना की प्रशंसा का है। सेना को कार्रवाई के लिए फ्री-हैंड मिलना चाहिए।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के अनुसार, नर्मदा और ताप्ती नदी के लिए ट्रस्ट का गठन होगा। इसमें साधु-संतों व विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा। यही नदी में प्रदूषण, अवैध खनन सहित नुकसान पहुंचाने वालों की मॉनीटरिंग करेंगे। नदियों को जीवित व्यक्ति का दर्जा देकर संबंधित पर अपराध दर्ज किया जाएगा। ट्रस्ट का ज्यादा फोकस स्वच्छता पर होगा।
वहीं दूसरी ओर देवास के सोनकच्छ में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर गोलीकांड के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया है। मंगलवार को यहां सीएम का भाषण अंतिम दौर में था, तभी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कागज का टुकड़ा उनके सामने रखा, लेकिन वे उसे देख नहीं पाए। बाद में शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी ने उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद सीएम मंच पर आए और यह घोषणा की।