भोपाल

बड़ी खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को 2 फीसदी डीए का तोहफा

कैबिनेट बैठक: नर्मदा को नुकसान पहुंचाने पर दर्ज होगा केस,नर्मदा संरक्षण के लिए ट्रस्ट

भोपालFeb 27, 2019 / 09:39 am

दीपेश तिवारी

बड़ी खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को 2 फीसदी डीए का तोहफा

भोपाल। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को कर्मचारियों को दो फीसदी डीए की सौगात दे दी। कैबिनेट बैठक में इसके प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब कर्मचारियों का डीए 9 फीसदी हो जाएगा। साथ ही नर्मदा और ताप्ती नदी के लिए ट्रस्ट का गठन करने का भी फैसला लिया गया। नदियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर अपराध दर्ज किया जाएगा।

ऐसे समझें डीए का गणित…
वर्तमान में कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता और पेंशनर को 5 फीसदी महंगाई राहत मिलती है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों का डीए 9 फीसदी व पेंशनर की राहत 7 फीसदी हो जाएगी। डीए 1 मार्च से देंगे। प्रदेश के करीब सात लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। सरकार पर करीब 1100 करोड़ का बोझ आएगा।

एयर स्ट्राइक की प्रशंसा…
पाक पर एयर स्ट्राइक को लेकर कैबिनेट ने प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वायुसेना ने सराहनीय काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के सवाल पर शर्मा ने कहा कि यह प्रस्ताव वायुसेना की प्रशंसा का है। सेना को कार्रवाई के लिए फ्री-हैंड मिलना चाहिए।
नदियों को जीवित व्यक्ति का दर्जा…
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के अनुसार, नर्मदा और ताप्ती नदी के लिए ट्रस्ट का गठन होगा। इसमें साधु-संतों व विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा। यही नदी में प्रदूषण, अवैध खनन सहित नुकसान पहुंचाने वालों की मॉनीटरिंग करेंगे। नदियों को जीवित व्यक्ति का दर्जा देकर संबंधित पर अपराध दर्ज किया जाएगा। ट्रस्ट का ज्यादा फोकस स्वच्छता पर होगा।
इधर, किसानों के मुकदमे वापस लेगी सरकार
वहीं दूसरी ओर देवास के सोनकच्छ में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर गोलीकांड के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया है। मंगलवार को यहां सीएम का भाषण अंतिम दौर में था, तभी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कागज का टुकड़ा उनके सामने रखा, लेकिन वे उसे देख नहीं पाए। बाद में शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी ने उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद सीएम मंच पर आए और यह घोषणा की।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खुशखबरी: सरकारी कर्मचारियों को 2 फीसदी डीए का तोहफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.