सरकार धान 2300, ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपए क्विंटल एमएसपी की दर पर खरीदेगी। उपार्जन की प्रक्रिया 22 नवंबर से ज्वार और बाजरा की शुरू होगी। वहीं, धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन वेबसाइट पर बेची कार, फिर ओरिजनल चाबी से वही कार वापस चुरा ले गए, ऐसे पकड़ाए बदमाश किसानों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान
उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा। उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा। धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्र और भंडारण स्थल पर उपार्जन एजेंसियों का होगा।