भोपाल

मध्य प्रदेश में उपार्जन नीति घोषित, धान, ज्वार और बाजरा एमएसपी की इस दर से खरीदेगी सरकार

Procurement Policy : एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति बना ली गई है। खरीफ विपणन साल 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित की गई है।

भोपालNov 11, 2024 / 09:02 am

Faiz

Procurement Policy : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति बना ली गई है। खरीफ विपणन साल 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित की गई है।
सरकार धान 2300, ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपए क्विंटल एमएसपी की दर पर खरीदेगी। उपार्जन की प्रक्रिया 22 नवंबर से ज्वार और बाजरा की शुरू होगी। वहीं, धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन वेबसाइट पर बेची कार, फिर ओरिजनल चाबी से वही कार वापस चुरा ले गए, ऐसे पकड़ाए बदमाश

किसानों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा। उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा। धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्र और भंडारण स्थल पर उपार्जन एजेंसियों का होगा।

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश में उपार्जन नीति घोषित, धान, ज्वार और बाजरा एमएसपी की इस दर से खरीदेगी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.