प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय और घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?
यहां जानें पूरा मामला
प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मानसिक रूप से कमजोर एक आदिवासी पर पेशाब करता नजर आ रहा था। वीडियो में आरोपी कुबरी बाजार में बैठे आदिवासी युवक पर नशे की हालत में पेशाब करता दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो खलबली मच गई। विपक्षी कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार और पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया। इसके बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान का बयान आया कि आरोपी को हर हाल में पकड़ा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी प्रवेश शुक्ला के पीछे लग गई। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही प्रवेश शुक्ला भाग लिया। वह बार बार लोकेशन बदलता रहा इधर पुलिस ने उसकी मां और पत्नी को थाने लाकर उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया। आखिरकार साइबर सेल की मदद से पुलिस ने उसे कुबरी गांव के खैरहवा से गिरफ्तार कर लिया। जब उसे थाने लाया गया तो मां रोने लगी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी मां और पत्नी को छोड़कर घर भेज दिया। पुलिस अब आरोपी प्रवेश शुक्ला से पूछताछ करने में लगी है। आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है। बताया जा रहा है कि उसने नशे की हालत में युवक पर पेशाब किया था। आरोपी कुबरी गांव का ही रहने वाला है। इस मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी जताई। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर एनएसए लगाने और कानूनी कार्रवाई की गई है। वहीं अब उसके घर पर बुल्डोजर भी चलाया गया है।