भोपाल

ज्योतिरादित्य ने कहा- मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा काबिल; हो सकता है अब सांसद पति बनकर आना पड़े

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा काबिल; हो सकता है अब सांसद पति बनकर आना पड़े

भोपालFeb 25, 2019 / 11:05 am

Pawan Tiwari

प्रियदर्शनी चुनाव लड़ेगी, सिंधिया ने कहा- मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा काबिल; अगली बार सांसद पति के रूप में आना पड़े

भोपाल. गुना-शिवपुरी सांसद और कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। रविवार को यहां उन्होंने अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने के संकेत दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- इस बार तो मैं अपने सामने यहां से प्रत्याशी के रूप में खड़ा रहा हूं लेकिन हो सकता है कि अगली बार मुझे यहां अगली बार सांसद पति के रूप में आना पड़ा। सिंधिया के इस बयान से साफ है कि आने वाले लाकसभा चुनाव में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
 

 

मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा काबिल
शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा- राहुल गांधी ने हर विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी महिला आरक्षण देने की बात कही है। इसके स्वरूप हो सकता है मैं इस बार आपके सामने प्रत्याशी के रूप में खड़ा था पर आने वाले चुनाव में मैं सासंद पति के रूप में आपके सामने आ सकता हूं। पर आप मुझे सांसद पति के रूप में अपने बीच आने मत देना। उन्होंने कहा मैं ऐसा नहीं करूंगा। हालांकि उन्होंने अपने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा- मेरी धर्मपत्नी कई मामलों में मुझसे बहुत आगे हैं और काबिल हैं।
प्रियदर्शनी ने कहा था- महाराज दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी इन दिनों गुना-शिवपुरी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि आपके महाराज बहुत एनर्जी वाल हैं। हो सकता है कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ ले। बता दें कि सिंधिया के ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कई कार्यक्रमों में की शिरकत
सिंधिया ने यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी मौजूद थी। प्रियदर्शनी राजे इन दिनों गुना-शिवपुरी के दौरे पर हैं। सिंधिया ने यहां महिला बाल विकास के सखी-संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर सीधा संवाद किया।
 

priyadarshini raje
कांग्रेस में शामिल हुए रामजी कुशवाहा
सिंधिया ने शिवपुरी में कुशवाह समाज के सम्मेलन में शिरकत की इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय समानता दल के नेता रामजी लाल कुशवाह और उनके साथ कई कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान सिंधिया ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सीआरपीएफ के जवानों से मिले
सिंधिया ने शिवपुरी में CRPF जवानों के साथ कुछ समय व्यतीत किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- शिवपूरी में CRPF जवानों के साथ कुछ समय व्यतीत कर उनसे समझा की देश की सुरक्षा की उनकी ज़िम्मेदारी को निभाने में उन्हें किन अड़चनों का सामना करना पड़ता है। एक सांसद होने के नाते मेरी कोशिश होगी कि ऐसे सुझाव सरकार को दूँ जिससे इन जांबाज़ों को अपने कर्तव्य निर्वहन में मदद मिले।

Hindi News / Bhopal / ज्योतिरादित्य ने कहा- मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा काबिल; हो सकता है अब सांसद पति बनकर आना पड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.