भोपाल

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी आज भोपाल में, करीब 7 घंटों में 2 बार हेलीकॉप्टर बदलेंगे पीएम

कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शामिल होंगे पीएम, मध्यप्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे मोदी

भोपालApr 01, 2023 / 08:18 am

deepak deewan

कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शामिल होंगे पीएम

भोपाल. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एमपी की राजधानी भोपाल में रहेंगे। वह कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस, वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 6. 45 घंटे भोपाल में रहेंगे और इस दौरान दो बार हेलीकॉप्टर बदलेंगें। वे प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। इससे पहले पीएम मोदी सुबह 10 बजे कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्टेशन पर पीएम मोदी बच्चों से बात भी करेंगे। इंदौर हादसे की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। अब उनका स्वागत एवं रोड शो कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत एमपी पुलिस अलर्ट पर हैं। शुक्रवार को भोपाल पुलिस, प्रशासन एवं एसपीजी अफसरों ने एयरपोर्ट, लालपरेड, मिंटो हॉल, आरकेएमपी, बीयू में सुरक्षा मॉक ड्रिल वाहनों के काफिले के साथ सिक्योरिटी मॉक ड्रिल किया। इधर ट्रैफिक पुलिस ने पीएम दौरे को लेकर ट्रैफिक डावर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 अप्रेल को सुबह आठ से शाम 4 बजे तक नए शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सकेंगे।

ऐसा है प्रधानमंत्री का मिनट टू. मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
सुबह 9. 30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
सुबह 9. 50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10.00 बजे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में सीसीसी में शामिल होंगे।
दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
दोपहर 3.35 बजे कार से बीयू परिसर के हेलीपैड रवाना होंगे।
दोपहर 3.45 बजे हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से जाएंगे।
शाम 4.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Bhopal / प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी आज भोपाल में, करीब 7 घंटों में 2 बार हेलीकॉप्टर बदलेंगे पीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.