पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत एमपी पुलिस अलर्ट पर हैं। शुक्रवार को भोपाल पुलिस, प्रशासन एवं एसपीजी अफसरों ने एयरपोर्ट, लालपरेड, मिंटो हॉल, आरकेएमपी, बीयू में सुरक्षा मॉक ड्रिल वाहनों के काफिले के साथ सिक्योरिटी मॉक ड्रिल किया। इधर ट्रैफिक पुलिस ने पीएम दौरे को लेकर ट्रैफिक डावर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 अप्रेल को सुबह आठ से शाम 4 बजे तक नए शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सकेंगे।
ऐसा है प्रधानमंत्री का मिनट टू. मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
सुबह 9. 30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
सुबह 9. 50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10.00 बजे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में सीसीसी में शामिल होंगे।
दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
दोपहर 3.35 बजे कार से बीयू परिसर के हेलीपैड रवाना होंगे।
दोपहर 3.45 बजे हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से जाएंगे।
शाम 4.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।